होम

छत्तीसगढ़ में गजब की शराब तस्करी, पानी पाउच में भरकर बनाता था पौवा

छत्तीसगढ़ में गजब की शराब तस्करी

छत्तीसगढ़ में गजब की शराब तस्करी: जांजगीर-चांपा। शनिवार को अवैध शराब निर्माण और भंडारण के खिलाफ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। दो ठिकानों से 200 लीटर से भी अधिक शराब जब्त की है। आबकारी ने महिल सहित दो आरोपियों को जेल दाखिल किया है। जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस व आबकारी की लाख कड़ाई के बाद भी महुआ शराब विक्रेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में गजब की शराब तस्करी
छत्तीसगढ़ में गजब की शराब तस्करी

Weekly ank jyotish: 15 _21 Jan: इस तारीख में जन्में जातक के लिए आर्थिक और परिवारिक जीवन होगा सुखमय

ताबड़तोड़ कार्रवाई

हद तो तब हो जा रही है जब जिले में महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री भी संचालित हो रही है। यहां पानी पाडच में शराब भरकर बेच रहे थे। वर्दी का इन्हें तनिक भी डर नहीं है। वहीं इसका दूसरा कारण ऐसे लोगों पर कड़ी सजा का प्रावधान नहीं है। यदि ऐसे लोगों को कड़ी सजा होती तो इन पर कुछ अंकुश लग सकता था। रविवार को कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी प्रवीण वर्मा के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...