होम

भारतीय छात्रों पर मेहरबान हुआ America! सिर्फ 3 महीनों में जारी किए 90 हजार Students Visa

webmorcha.com

नई दिल्ली: भारत में America दूतावास ने इस साल जून से लेकर अगस्त तक के महीनों में रिकॉर्ड 90 हजार Students Visa जारी किए। बता दें कि इससे पहले कभी भी अमेरिका ने 3 महीनों की अवधि में इससे पहले भारतीय छात्रों को इतनी बड़ी संख्या में Visa जारी नहीं किया था। अमेरिका ने भारतीय Students को कितनी तरजीह दी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका का छात्र Visa पाने वालों में दुनिया का हर चौथा विद्यार्थी भारत से है।

America दूतावास ने भारतीय छात्रों को दी बधाई

भारत में अमेरिका दूतावास ने सोमवार को X पर किए Post में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह जानकारी साझा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। अमेरिकी दूतावास से X पर लिखा, ‘भारत में अमेरिकी मिशन को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है

कि हमने इस गर्मी- जून, जुलाई और अगस्त के महीनों में रिकॉर्ड संख्या में 90,000 से अधिक Students Visa जारी किए हैं।

इस गर्मी में दुनिया भर में लगभग 4 में से एक स्टूडेंट वीजा भारत में जारी किया गया।’ अमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों को इस बात की बधाई दी कि उन्होंने उच्च शिक्षा के जरिये अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए अमेरिका को चुना।

America में हर पांचवा विदेशी छात्र भारतीय

जून, जुलाई और अगस्त के दौरान 90000 से ज्यादा छात्र वीजा जारी करने के साथ ही America जल्द ही सालाना के हिसाब से भी नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। मौजूदा समय में जितने भारतीय छात्र अमेरिकी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं,

वह अमेरिका में सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के 20 फीसदी से ज्यादा है। बता दें कि हाल ही में America के भारत में राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा था कि पहली बार टूरिस्ट  Visa इंटरव्यू के लिए वेटिंग टाइम 50 प्रतिशत कम हो गया है।

IIT दिल्ली में बोलते हुए गार्सेटी ने कहा था कि भारत अमेरिकी वीजा प्रकिया इससे पहले इतनी तेज कभी नहीं रही।

Optical Illusion: Photo में दिए गए अंडों की संख्या बताइए, कितने बड़े पढ़ाकू हैं ये आज पता चल जाएगा

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights