फिल्म सुपरस्टार अमिताब बच्चन ने एक शानदार वीडियो शेयर अपने ट्वीटर हैंडल में किया है। इस वीडियो में दो बच्चों को एक कंपनी के नमकीन पैकेट खाते हुए दे रहे हैं। अमिताब बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखते हुए कहा है कि आदत से मजबूर हैं। बतादें कि इस नमकीन पैकेट में चिप्स भरा है, बच्चे उसमें से निकालकर खा रहे हैं, लेकिन बच्चों ने इस पैकेट के उपर बने चटनी के द्श्य पर हर अपने चिप्स को रख रहे हैं और खा रहे हैं। जबकि बच्चों को यह नहीं मालूम कि उसके बने चटनी का चित्र कोई काम का है। बस एक आदत से मजबूरी है। दोनो बच्चे चीनी, नेपाली जैसे दिख रहे हैं। हालांकि यह वीडियों कहां कि है यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन सुपरस्टार ने वीडियो शेयर की है, तो यह खास है, और वर्तमान में यह देखा भी जा रहा है कि बच्चे कितने आधुनिक होने के साथ कई चीजों से अंजान हैं।
यहां पढ़ें : http://पार्सल के अंदर निकला कोबरा सांप, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
T 3270 – आदत से मजबूर !!! 🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/DtxLGAjtWF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 26, 2019
यहां पढ़ें
https://webmorcha.com/why-ranu-used-to-sing-a-song-at-the-railway-station/
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks