रायपुर. धरसीवां थाना सड्डू क्षेत्र के एक पिता अपने ही दो बच्चों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बाद जब शर्मिदगी हुई तो खुद आग लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, पत्नी के माइके जाने से वह दुखी था, पति के कई बार मना करने के बावजूद वह बच्चों को घर में छोड़ तीजा मनाने अपने माइके चल दी। बताया जा रहा है पति देर रात जब घर वापस लौटा तो पत्नी माइके चल दिया था। इससे नाराज होकर अपने दोनों बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया।
यहां पढ़ें : http://सावधान, आज से यातायात नियम बदल गए, नियम तोड़े तो भरना होगा भारी-भरकम जुर्माना
पुलिस के अनुसार आरोपी शंकर निषाद शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात घर पहुंचा। बच्चे भोजन कर चुके थे, बताया जा रहा है तभी पिता ने बच्चों पर हमला कर दिया इससे छोटे बच्चे के गले में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दूसरा बच्चा भी घायल है। पुलिस के अनुसार बड़ा बेटा घायल अवस्था में मदद के लिए पड़ोसियों के पास पहुंचा। जहां पर पड़ोसी मदद के लिए घर पहुंचे तो आरोपी खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा चुका था। पुलिस ने बबताया कि आरोपी 70 प्रतिशत जल चुका था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यहां पढ़ें : http://स्विस बैंक में किन-किन भारतीयों के हैं कालेधन, आज सीबीडीटी कर सकता है खुलासा!
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks