ank jyotish: मंगलवार अंक गणित (Numerology) की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझें यदि किसी मनुष्य का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस मनुष्य का मूलांक कहा जाएगा। ank jyotish यदि किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। जानें मंगलवार का अंक गणित …
अंक 1
मंगलवार कोई क्षति आपके लिए तनाव का कारण बन सकती है। परिवार से किसी भी तरह का कोई रहस्य न रखें। चिंताओं को शेयर करना आपको शांति प्रदान करेगा। आज आत्मनिरीक्षण के लिए सही वक्त है।
शुभ अंक- 19
शुभ रंग- परपल
अंक 2
मंगलवार को यह ताकत और सकारात्मक गुणों पर ध्यान केंद्रित करने में आपकी मदद करेगा। अब आप आत्मनिरीक्षण और चिंतन के माध्यम से अपनी वास्तविक क्षमता को बढ़ा सकते है, जिसके कारण आत्मविश्वास बढ़ेगा।
शुभ अंक- 21
शुभ रंग- रेड
अंक 3
मंगलवार को अपना ध्यान एक महत्वपूर्ण खरीददारी या सौदे पर रख सकते हैं। अपने नजदीकी मित्र से सलाह लें। प्रभावी बातचीत करें और संचार के सभी साधन जैसे की मैसेज, ईमेल, फ़ोन और इशारों का भी उपयोग करेंगे।
शुभ अंक- 15
शुभ रंग- पिंक
अंक 4
आपके मित्र काम या प्रोजेक्ट के साथ साथ आपकी वित्तीय सहायता भी करेंगे। मित्रों को भी आपकी मदद की आवश्यकता पड़ सकती है इसलिए तैयार रहें। लोगों के साथ अधिक वक्त व्यतीत करें।
शुभ अंक- 10
शुभ रंग-ग्रे
एक्टिव हो रहा तूफान ‘मोचा’, पू्र्वी भारत सहित इन प्रदेशों में फिर होगी झमाझम बारिश
अंक 5
मंगलवार को आपका दिमाग कुछ झंझटो से भरा हुआ है, यह शायद काम और परिवार से जुडी हुई हैं। कड़ी मेहनत और प्रयासों को जारी रखें। कोई नया प्रशिक्षण आपको आपके काम में सहायता करेगा।
शुभ अंक- 26
शुभ रंग-ग्रीन
अंक 6
मंगलवार के दिन आप अपने सभी काम पूरा होंगे। सहकर्मियों का ध्यान आकर्षित करेंगे। आपका भविष्य आगे चलकर अच्छा रहने वाला है।
शुभ अंक- 11
शुभ रंग- ब्राउन
अंक 7
मंगलवार को छूट्टी या रोमांस के लिए वक्त निकालें। नए विचारों या आध्यात्मिक लोगों की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। अपनी सूझबूझ का प्रयोग करें लेकिन, कारणों को नजरअंदाज न करें, खासकर जब बात अवसर का फायदा उठाने की आती है।
शुभ अंक- 31
शुभ रंग-केसरिया
अंक 8
मंगलवार को बुजुर्ग का आर्शीवाद लेकर घर से निकले। आपके ग्रह बता रहे है कि आज अचानक दिनचर्या परिवर्तन या निमन्त्रण की संभावना है। घरेलु मुद्दे भी चिंता का विषय हो सकते है, लेकिन, परेशान होने वाली कोई बात नहीं है।
शुभ अंक-19
शुभ रंग-आंरेज
अंक 9
मंगलवार को अपनी वर्तमान योजनाओं में अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। जीवन के मामलों पर ख्याल रखें। अभी कोई खरीददारी या निवेश की आवश्यकता हो सकती है।
शुभ अंक- 29
शुभ रंग-व्हाइट