खल्लारी। रेलवे के बाद अब हाइवे की स्थिति पर नेताओं ने उंगली उठाई है। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया करोंड़ों खर्चने के बाद हाइवे की स्थिति बेहद खराब है। शासन-प्रशासन का सही ढंग से मॉनटरिंग नहीं होने के कारण सड़क जानलेबा साबित हो रहा हैं।
एक तरफ विकास की बात कही जा रही है, वहीं एक अच्छी बारिश ने सरकार की पोल खोल दी है। अंकित ने कहा अभी तो और बहुत कुछ खुलना बाकी है।
http://शौचालय निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी, हितग्राही की राशि डकार लिए सरपंच-सचिव और अफसर
गड्ढों में लगाया कमल फूल
बागबाहरा NH 353 में मुख्य सड़क में जगह जगह बड़े बड़े जानलेवा गढ्ढे हो गए है और रोज दुर्घटना हो रही है।
http://रेलवे अंडरबि्रज में पांच फीट भरा पानी, आप पार्टी प्रत्याशी ने कहा जनता त्रस्त अधिकारी मस्त
मंगलवार को बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अंकित बागबाहरा के नेतृत्व में बागबाहरा के गढ्ढों का नामकरण किया और भ्रष्ट्राचार के विरोध में नारे लगाए और बाई पास तत्काल बनवाने की मांग की ।

नामकरण में प्रमुख नाम
रमन गड्ढा, गडकरी गड्ढा, चंदूलाल गढ्ढा, चुन्नी गड्ढा, भर्ष्टाचार का अड्डा, मौत का अड्डा, भाजपा गड्ढा, बाई पास चुनावी हथकंडा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
व्हाटस्एप में प्रत्येक खबर पाने के इस नंबर से जुड़े…..9617341438