नई दिल्ली. रानू मंडल का नाम अब स्टार बन चुकी है। अब उनका बॉलीवुड में भी एंट्री हो चुका है. ऐसे में उनका सुर्खियों में रहना लाजमी है, लेकिन रानू के साथ-साथ अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जो एक लड़के का है और उसे रानू मंडल का बेटा बताया जा रहा है. अब आइए, आपको बताते हैं, आखिर क्यों लोग इस वीडियो को देखने के बाद इस लड़के को रानू मंडल का पुत्र बता रहे हैं. इस लड़के की आवाज काफी मधुर है. रानू मंडल की तरह है यह भी बहुत अच्छा गाना गाता है.
http://चांद पर हिंदुस्तान ! जहां आज तक कोई नहीं पहुंचा वहां पहुंचेगा हिंन्दुस्तान
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें इसने कई गाने गाए हैं. एक तरफ जहां रानू लता मंगेशकर की तरह गाती हैं, तो वहीं यह लड़का कुमार सानू के गाने को बहुत ही अच्छे तरीके से गाता है. इसलिए लोग इसे रानू मंडल का बेटी बता रहे हैं. दरअसल, लोग इस वीडियो में सवाल पूछ रहे हैं कि कहीं यह रानू का बेटा तो नहीं? वैसे, इस वायरल वीडियो में लड़के के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी गई है. यहां तक की इस लड़के का नाम भी वीडियो में नहीं बताया गया है.
http://ममता बनर्जी ने चंद्रायान-2 को आर्थिक आपदा से ध्यान हटाने की कोशिश बताया!
इस वायरल वीडियो में लड़के के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी गई है (फोटो साभारः फेसबुक)
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks