नई दिल्ली। आधुनिक कंपनी एपल ने मेगा इवेंट के दौरान मंगलवार रात को तीन नए आईफोन 11लॉन्च किया है। कंपनी ने iPhone 11 सीरीज के तहत iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपए है, इस iPhone की इंटरनल स्टोरेज 64 GB है. इसके अलावा iPhone 11 दो अन्य वेरिएंट 128 GB और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ भी आएगा. आईफोन 11 6 कलर ऑप्शन पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, यलो, ब्लैक और रेड कलर में उपलब्ध होगा. फोन का प्री-ऑर्डर 30 देशों में 13 सितंबर से शुरू होगा. फोन की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी, वहीं भारत में यह 27 सितंबर से शुरू होगी.
यहां पढ़ें : http://चौंकाने वाली है देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, मिलेगी हवाई जहाज जैसी सुविधा
4 घंटे अधिक बैटरी लाइफ मिलेगी : नए iPhone की बैटरी लाइफ भी बेहतर दी है. iPhone 11 Pro में iPhone XS के मुकाबले 4 घंटे ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी. इसी तरह iPhone 11 Pro Max में iPhone XS Max के मुकाबले 5 घंटे अधिक बैटरी लाइफ होगी. iPhone 11 Pro में 5.8 इंच का डिस्प्ले होगा. वहीं, iPhone Pro Max में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा. iPhone 11 Pro की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये होगी. जबकि iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपए है.
http://वेश बदलकर 81 साल का बुजुर्ग बन गया 32 साल का युवक, CISF ने एयरपोर्ट पर दबोचा
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks