मेष राशि :
- आज किसी भी काम के बारे में भली प्रकार सोचे बिना ही करने लगेंगे, जिससे दिक्कतें आ सकती हैं ǀ
- मन को शांत रखेंǀ आपके सामने कई अवसर एक साथ आयेंगे,आपको सोच समझकर उनमें से चुनना हैǀ
- जो आप कहते हैं उसमें विश्वास रखें।
वृषभ राशि :
- आज का दिन सृजनात्मक प्रवृति के लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा ǀ
- आपके हुनर और कार्यों दोनों की ही प्रशंसा होगी ǀ
- अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपके लिए समय अच्छा ।
मिथुन राशि :
- आपकी अपने पिछले समय में से किसी पुराने व्यक्ति से मिलने की सम्भावना है।
- यह व्यक्ति आपके भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ǀ
- सहायता करने और लेने में अपने पूर्वाग्रहों को आड़े ना आने दें।
यहां पढ़े: अगर आपको हाई या लो ब्लड प्रेशर है तो उसे हल्के में न लें…करें यह उपाय
कर्क राशि :
- स्वास्थ्य को लेकर आज स्थिति आपके लिए कुछ मुश्किल हो सकती है ǀ चिकित्सक से सलाह लें।
- कुछ समय से अपने कार्यालय में आप काफी अच्छा काम कर रहे है। और ये खूबी आज आपको अपने मालिक की नजरो में काफी ऊपर उठाएगी।
- पदोन्नति भी आपका इतंजार कर रही है परन्तु आपके सहकर्मियों की द्वेष एवं जलन आपका मन ख़राब कर सकती है ।
सिंह राशि :
- आपका दृष्टिकोण आपको सकारात्मक कदम उठाने के लिए ही प्रेरित करेगा ǀ इससे आपको भविष्य में बहुत लाभ मिलेगा ǀ
- अगर कोई आपसे उलझने की कोशिश करता भी है तो आप शांति बनाये रखें और दृढ़ता से अपनी बात सामने रखें ǀ
- आज आपकी धार्मिक तथा रहस्य विज्ञान के कार्यों में रूचि बनेगी ǀ
कन्या राशि :
- दिन की शुरुआत उलझन से होगी ǀ आज कोई आध्यात्मिक प्रवृति वाला व्यक्ति आपके बचाव में आयेगा, आपका मार्गदर्शन करेगा ǀ
- आज किसी तीर्थ की यात्रा भी कर सकते हैं ǀ दोपहर बाद दिन अच्छा गुजरेगा, दोस्तों के साथ समय बीतेगा ǀ
- आपको किसी से अच्छी करियर सलाह मिलने की भी संभावना है।
यहां पढ़े: सेंट्रल एक्साइज टीम ने 9 करोड़ 81 लाख रुपए की गांजा जब्त किया, बताया जा रहा है अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
तुला राशि :
- आपको आज काफी गलत जानकारी प्राप्त होंगीǀ इसलिए औरों की सुनने और मानने की बजाय खुद सोच समझकर फैसले लें।
- अपने तरीके और अपने नजरिये के आधार पर देखेंगे तो बिलकुल ठीक फैसला ले पायेंगे ǀ
- आपकी बहु प्रतीक्षित छुट्टी जल्द ही मिलने वाली है ǀ
वृश्चिक राशि :
- आपको किसी अप्रत्याशित घटना के लिए तैयार रहना है ǀआपको कई दिशायों में सक्रिय रहना पड़ेगा लेकिन सकारात्मक बने रहेंगे।
- आप नयी उर्जा एवं वास्तविकता से परिपूर्ण सार्थक योजनायें पेश करेंगे ǀ
- आज किसी ख़ास व्यक्ति से मुलाक़ात होगी ǀ
धनु राशि :
- किसी महत्वपूर्ण खबर से ख़ुशी मिलेगी ǀ
- किसी लंबित अदालती मामले का फैसला आपके पक्ष में हो सकता है ǀ
- करियर के मामले में छोटे से प्रयास से बड़ी सफलता मिलनी तय है ǀ
यहां पढ़े: पुलिस ने सोशल मीडिया में जारी किया मुख्यमंत्री को लिखे भाजपा जिलाध्यक्ष का पत्र
मकर राशि :
- आपकी निजी और व्यवसायिक जिन्दगी के बीच असंतुलन है ǀ इसे योजना बनाकर दूर करें।
- आप अपने समकक्षों के साथ भागीदारी प्राप्त करने के लिए कठिन प्रयास कर रहे है
कुम्भ राशि :
- आपकी शांतिपूर्ण मन स्थिति में औरों के सवालों से बाधा पहुचेगी ǀ
- लोग यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं कि आपकी निजी और व्यव्सायिक जिंदगी में क्या चल रहा है ǀ
- अपने मन को कई दिशाओं में भटकने देने के स्थान पर अपने विचारों को एक जगह लगाने की कोशिश करे।
मीन राशि
- आज आप बिना किसी कारण के जिद्दी बने हुए हैं और सबके कहने तथा अपने खुद के मन की भी नही सुनना चाहते ǀ
- आपको अपनी वर्तमान समस्याओं से पार पाने के लिए अपने दिल और दिमाग को खुला रखना होगा ǀ
- शाम का समय आपके लिए चुनौतीभरा हो सकता है।