Thursday, June 1, 2023
Homeमहासमुन्दचोरों को पकड़ने में दिलाई सफलता, कॉप ऑफ मंथ के लिए एएसआई...

चोरों को पकड़ने में दिलाई सफलता, कॉप ऑफ मंथ के लिए एएसआई राजेंद्र वर्मा चुने गए

महासमुंद. सरोज पति संतोष चंद्राकर निवासी अमेठी थाना खल्लारी के घर से कोई अज्ञात चोर मोबाइल व अन्य सामान किमती 23500 रुपए को चाेरी कर ले गए थे।  रिपोर्ट पर थाना खल्लारी में अपराध क्रमांक 74/18 धारा 457,  380 भादवि कायम कर हर संभव माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था।

चोरी के समान के साथ दो गिरफ्तार

  • इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी होसराम पिता महेन्द्र दीवान व नरेन्द्र पिता रिखीराम ढीढी साकिनान डुमरपाली थाना खल्लाीरी से चोरी गए मशरूका
  • बरामद कर दोनो आरोपियों को गिरफ़तार कर प्रकरण में सफलता दिलाने पर थाना खल्लाोरी में पदस्थ़ सउनि राजेन्द्र वर्मा को कॉप ऑफ द मंथ्‍ा चुना गया है।
  • बतादें कि घटनाक्रम में सफलता दिलाने वाले पुलिस जवान को हर माह पुलिस विभाग द्वारा प्रशस्ति और सम्मान के रूप यह उपाधि दी जाती है।
  • कॉपऑफ मंथ में जिले के कई पुलिस जवान सम्मानित हो चुके हैं।

यहां पर यह भी पढ़िए http://जब ताला ही नहीं खुला तो चोर उठा ले गए लॉकर

http://आधी रात उठा ले गए संदूक

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: