महासमुंद. सरोज पति संतोष चंद्राकर निवासी अमेठी थाना खल्लारी के घर से कोई अज्ञात चोर मोबाइल व अन्य सामान किमती 23500 रुपए को चाेरी कर ले गए थे। रिपोर्ट पर थाना खल्लारी में अपराध क्रमांक 74/18 धारा 457, 380 भादवि कायम कर हर संभव माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था।
चोरी के समान के साथ दो गिरफ्तार
- इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी होसराम पिता महेन्द्र दीवान व नरेन्द्र पिता रिखीराम ढीढी साकिनान डुमरपाली थाना खल्लाीरी से चोरी गए मशरूका
- बरामद कर दोनो आरोपियों को गिरफ़तार कर प्रकरण में सफलता दिलाने पर थाना खल्लाोरी में पदस्थ़ सउनि राजेन्द्र वर्मा को कॉप ऑफ द मंथ्ा चुना गया है।
- बतादें कि घटनाक्रम में सफलता दिलाने वाले पुलिस जवान को हर माह पुलिस विभाग द्वारा प्रशस्ति और सम्मान के रूप यह उपाधि दी जाती है।
- कॉपऑफ मंथ में जिले के कई पुलिस जवान सम्मानित हो चुके हैं।
यहां पर यह भी पढ़िए http://जब ताला ही नहीं खुला तो चोर उठा ले गए लॉकर
http://आधी रात उठा ले गए संदूक