दुबई। एशिया कप 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर ग्रुप-ए में धमाकेदार शुरुआत की। रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 25 गेंद शेष रहते सात विकेट से मात दी। जीत के बाद एक अनोखा नजारा देखने को मिला—भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया।
मैच के बाद हाथ मिलाने से इनकार
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई, लेकिन उसके बाद भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। इससे पहले टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने हैंडशेक नहीं किया था।
पाकिस्तान की शिकायत रेफरी तक पहुँची
पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने नाराजगी जताई और बताया कि उनकी टीम मैच के बाद हाथ मिलाने का इंतजार कर रही थी, लेकिन भारत ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा पोस्ट-मैच इंटरव्यू तक में नहीं आए। पीसीबी ने औपचारिक विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि कप्तानों से टॉस के दौरान भी हाथ मिलाने का अनुरोध किया गया था।
क्या कहते हैं ICC और ACC के नियम?
क्रिकेट के नियमों में कहीं भी यह अनिवार्य नहीं है कि खिलाड़ियों को मैच के बाद हाथ मिलाना ही होगा। हैंडशेक खेल भावना (Spirit of Cricket) का हिस्सा है, नियम का नहीं। ऐसे में टीम इंडिया पर किसी जुर्माने या सज़ा का सवाल नहीं उठता। हालांकि जानबूझकर हाथ न मिलाना खेल भावना के विपरीत जरूर माना जा सकता है।
सशस्त्र बलों को समर्पित जीत
पहलगाम आतंकी हमले की वजह से इस मैच का बहिष्कार करने की मांग उठी थी, बावजूद इसके दुबई स्टेडियम में खचाखच भीड़ जुटी। 85% से ज्यादा दर्शक भारतीय टीम का हौसला बढ़ा रहे थे। जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा—“यह जीत हम अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं और हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।”
बच्चों की तरह हारा पाकिस्तान
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 127 रन पर सिमट गया।
अक्षर पटेल: 4 ओवर, 18 रन, 2 विकेट
कुलदीप यादव: 4 ओवर, 18 रन, 3 विकेट
वरुण चक्रवर्ती: 4 ओवर, 24 रन, 1 विकेट
जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
अभिषेक शर्मा: 12 गेंद, 31 रन
सूर्यकुमार यादव (नाबाद): 37 गेंद, 47 रन (35वें जन्मदिन पर यादगार पारी)
भारत ने पाकिस्तान को हर पहलू में पछाड़कर एशिया कप में शानदार जीत दर्ज की।
👉 क्या
Suryakumar Yadav:- We standby with the families of the victims of pahalgam terror attack, we express our solidarity.
Also we dedicate today’s victory to indian armed forces who showed a lot of Bravery, hope they continue to inspire us all.#INDvsPAK
Lovely Gesture Surya.🤍 pic.twitter.com/48GzjT3G1a
— U’ (@toxifyy18) September 14, 2025


















