Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर होगा महामुकाबला, जानिए कब और कहां

भारत-पाकिस्तान

दुबई। एशिया कप 2025 में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी। पाकिस्तान ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में यूएई को 41 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम सुपर-4 राउंड में पहुंच गई।

सुपर-4 की शुरुआत

एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड की शुरुआत 20 सितंबर से होगी। इसमें दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें जगह बनाएंगी और सभी चार टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

सुपर-4 में भारत का पहला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। यह हाईवोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान का भी यह सुपर-4 में पहला मैच होगा।

पिछली भिड़ंत में भारत का दबदबा

14 सितंबर को हुए ग्रुप मैच में भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हुए थे। उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 127 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

फाइनल में भी हो सकती है भिड़ंत

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। यदि दोनों टीमें सुपर-4 में टॉप-2 पर रहती हैं, तो फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है।

भारत के अन्य मैच

भारतीय टीम सुपर-4 में अपने बाकी दो मैच 24 और 26 सितंबर को खेलेगी। वहीं, ग्रुप बी से बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका में से कोई दो टीमें अगले दौर में पहुंच सकती हैं।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]