Wednesday, June 7, 2023
HomeमनोरंजनKick 2 में Salman Khan के साथ स्क्रीन Share करेंगे Asim Riaz

Kick 2 में Salman Khan के साथ स्क्रीन Share करेंगे Asim Riaz

Salman Khan Kick 2: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान  बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई कर रही है. Movie  की कमाई हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच खबरें आईं कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किक 2 (Kick 2) में Bigg Boss फेम आसिम रियाज (Asim Riaz) भी नजर आएंगे. अब इस पर प्रोडक्शन हाउस ने रिएक्शन दिया है.

‘किक 2’ की कास्टिंग को लेकर मेकर्स ने बता दी सच्चाई

प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किए एक न्यूज को शेयर किया, जिसमें लिखा है कि आसिम रियाज किक 2 का हिस्सा हैं. प्रोडक्शन House ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हम किक 2 की स्क्रिप्ट पर काम करते हैं और ये न्यूज सच नहीं है.’

‘बिग बॉस 13’ के एक्स कंटेस्टेंट असीम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर किया खुलासा

सुपरहिट हुई थी सलमान खान की फिल्म किक

मालूम हो कि सलमान खान की फिल्म किक साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडिस के साथ काम किया था. इसे साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट किया था. ये उस साल की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में Salman Khan  का फ्रेंच कट बीयर्ड लुक काफी चर्चा में रहा. पिछले साल 2022 में इस फिल्म के सीक्वल यानी किक 2 का ऐलान किया गया था.  Salman Khan Kick 2:

 

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: