सावधान! कोरोना का आ गया नया दोस्त,  ऐसे पहचानें लक्षण

H3N2: मौसम बदलने के साथ ही कोरोना का नया दोस्त एक नया वायरस फैल रहा है. जिसका नाम H3N2 है. एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के बाद ये वायरस तेजी से फैल रहा है. H3N2 या फिर हॉन्गकॉन्ग फ्लू देखने में आम सर्दी जुकाम जैसा लग सकता है. लेकिन कुछ ऐसे लक्षण है जिससे इसे पहचाना जा सकता है.

इस बार बदलते मौसम में हो रहा सर्दी जुकाम थोड़ा अलग हो सकता है. ये इन्फ्लुएंजा A का सबटाइप H3N2 वायरस हो सकता है, जिसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की तरफ से एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है.

समय पर सही दवा और डॉक्टर से संपर्क नहीं करने पर ये परेशानी की वजह बन सकता है. इस वायरस से संक्रमित लोगों में सर्दी जुकाम और बुखार के साथ ही कुछ और लक्षण दिख रहे हैं. कुछ लोगों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा है. ये वो लोग हो सकते हैं. जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर था.

विशेषज्ञों का मानना है कि इंफ्लूएंजा जैसी कोई भी बीमारी होने पर लोग बिना किसी डॉक्टरी सलाह के एंटीबायोटिक खाते रहते हैं. जबकि वायरल में ये दवाइयां असर ही नहीं करती हैं.  ये वायरस, कोविड जैसा ही है. जो बहुत तेजी से म्यूटेट होती है.  H3N2 वायरस फेफड़ों पर बुरा असर डाल रहा है.

H3N2 फ्लू के लक्षण (H3N2 SYMPTOMS)

इस बीमारी में तेज बुखार, शरीर में दर्द, गले में दर्द, तेज सिरदर्द, तेज खांसी और सर्दी जुकाम फेफड़े जाम पड़ जाने सी परेशानियां होती हैं.

बारिश अलर्ट, छत्तीसगढ़, ओडिशा समेत यहां आगामी 3 दिन तेज बारिश के साथ आंधी

बचाव कैसे करें ( How To Prevent H3N2)

इस वायरस की चपेट में आने पर पानी पीते रहे और शरीर को हाईड्रेट रखें. बाहर का खाना ना खाएं. फ्लू वैक्सीन डॉक्टर की सलाह के बाद जरूर लगवा लें. हाथों को साफ करने के लिए सैनेटाइजर का प्रयोग करें और मास्क भी पहनें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

आप यदि इसकी चपेट में आते हैं तो जितना हो सके आराम करें जब तक की आपको ना महसूस हो की आप पूरे तरीके से ठीक हो गए हैं. पानी पीते रहें शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है. बाहर का खाना बिल्कुल ना खाएं और फ्लूड डाइट लीजिए इससे आपको आराम जल्दी मिलेगा. इससे बचने के लिए आप फ्लू वैक्सीन जरूर लगवा लीजिए, साथ में जो लोग इससे संक्रमित हैं उनसे दूरी बनाकर रखिए. हाथ को सेनेटाइज करके रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी WebMorcha पुष्टि नहीं करता है )

हार्दिक पांड्या पर कमेंट करके बुरा फंसा पाकिस्तान का ये दिग्गज Virat Kohli के इस टैलेंट की फैन हैं पत्नी Anushka Sharma Aquarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts avoiding travel plans Sagittarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts setting your priorities Leo Horoscope Today, March 28, 2023 predicts changes in love life
%d bloggers like this: