
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अध्यापकों के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है। हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट मंगलवार की अंतिम फैसला लिया गया। लंबे समय से छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी संविलियन का इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विकास यात्रा में रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि अध्यापकों के संविलियन के संबंध में मुख्यसचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट मिली। रविवार को सीएम डा. रमन सिंह ने अंबिकापुर के आमसभा में संविलियन की घोषण की है।
अध्यापकों में खुशी
- रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा कर्मियों में खुशी का माहौल है।
- शिक्षाकर्मियों ने कहा देर सही दूरूस्त सरकार ने अंतत: निर्णय अध्यापकों के हक में लिया
यहां पर पढ़िए http://संविलियन मिशन वॉल पेटिंग कर कहा था दूध मांगोगे
http://कुछ दिन पहले ही सीएम ने संविलियन का दिखाया था हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने क्या कहा : खुद सुनिए नीचे देखिए वीडियों
1 लाख 80 हजार अध्यापकों को मिला फायदा
- बतादें कि प्रदेश में 1 लाख 80 हजार अध्यापकों को संविलियन का लाभ मिलेगा।
- संविलियन के बाद सरकार को सलाना बजट करीब 13 सौ करोड़ रुपए खर्च आएगा।
- वर्तमतान में सरकार को शिक्षकर्मियों में करीब 11 हजार करोड़ का बजट है।
संविलियन की मांग को लेकर रोज अपना रहे थे नया तरकीब
मुंगेली। संविलियन के साथ नौ सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेशभर के अध्यापक अपनी बात मनवाने कई तरह से अब तक प्रयोग कर चुके हैं। शिक्षक पंचायत निकाय मोर्चा ने दो दिन पहले दो रिंगटोन तैयार किए थे। वायरल होते ही कुछ ही घंटे में प्रदेश के एक लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों के मोबाइल के रिंगटोन में नारे गूंजने लगे थे।अध्यापकों ने रिंग टोन के जवाब में कहा था कि प्रदेश के एक लाख 80 हजार अध्यापक और उनके नौ लाख परिवार संविलियन तिहार मानने के लिए आतुर हैं।
http://हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट तैयार
ऐसे लिया गया निर्णय
अंबिकापुर रोड शो करने के बाद पीजी कॉलेज मैदान में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश के अध्यापकों की बहूप्रतिक्षित मांग संविलियन की घोषणा की।
ट्ववीट कर सीएम ने क्या कहा खुद पढ़िए
“गुरुः साक्षात परंब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नमः” की पवित्र भावना से आज शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा मेरा उन गुरुओं के चरणों में नमन है जो पिछले कई वर्षों से निष्ठापूर्वक छत्तीसगढ़ के भविष्य को दिशा देने में सतत् प्रयासरत हैं।
विज्ञापन
