रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं आयकर बार एसोसियेशन तथा रायपुर सी.ए. ब्रांच एवं आयकर विभाग के विशेष सहयोग से जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक परिचर्चा का आज दिनांक 21 जुलाई 2018 को चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में आयोजन किया गया। सर्वप्रथम चेम्बर के महामंत्री लालचन्द गुलवानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियाें का स्वागत करने हेतु चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष को आमंत्रित किया।
http://मेष राशि के जातक आज रहे सावधान, कर्क राशि के जातक को मिलेगी प्रसन्नता
पेनाल्टी से बचने समय पर दें कर
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने परिचर्चा में पधारे आयकर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अपराधिक अन्वेशन राजेश पाली एवं सी.ए. बी. सुब्रमण्यम का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया।
तत्पश्चात् आयकर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अपराधिक अन्वेशन राजेश पाली ने अपने उद्बोधन में कहा कि फार्म 61-ए पर जो कि ऐसे करदाता जिनका टर्नओवर 2 करोड़ से अधिक हो और जिन्हें अपने एकाउंट का आडिट कराना अनिवार्य हो,
विशेषज्ञों ने दी जानकारी
उन्हें 31 मई 2018 तक वित्तीय वर्ष 2018 के लिये एक वित्तीय विवरण प्रतिवर्ष दाखिल करना होता है ऐसे लेन-देन जो कि 2 लाख और उससे अधिक के संबंध में किये गये हों एवं ऐसे प्रत्येक करदाता जिन्होंने ऐसे लेन-देन नहीं किया है उन्हें भी छप्स् का विवरण दाखिल करना अनिवार्य है अन्यथा आयकर अधिनियम की विभिन्न पेनाल्टी सेक्शन के अंतर्गत 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक प्रतिदिन पेनाल्टी के रूप में लगाई जा सकती है।
http://मंत्री बृजमोहन ने नर्रा में स्व. श्री कुलदीप निगम की प्रतिमा का किया अनावरण
कार्यक्रम के स्पीकर सी.ए. बी.सुब्रमण्यम द्वारा जानकारी दी गई कि किन परिस्थितियों में आयकर अधिनियम के अंतर्गत 2 लाख रुपए से अधिक के नगद लेन-देन प्रक्रिया के संबंध में प्रतिबंधित एवं उनके संबंध में लगने वाली पेनाल्टी के प्रावधानों को विस्तृत रूप से परिचर्चा में बताया गया।
हर माह आयोजन करने की जरूरत पर जोर
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा ने प्रांरंभिक स्वागत भाषण दिया और बताया कि ऐसी परिचर्चा का आयोजन प्रतिमाह आयकर विभाग एवं आयकर बार एसोसियेशन तथा रायपुर सी.ए.ब्रांच के माध्यम से होनी चाहिए ।
श्री बरलोटा द्वारा चेम्बर के व्यापारियों के लिये क्वेरी फोरम बनाने की बात कही गई। जिसको विशेषज्ञों के पेनल द्वारा प्रदेश के व्यापारी एवं उद्योगपति भाइयों को वित्तीय एवं आर्थिक मामलों के संबंध में उनके प्रश्नों के उत्तर दिये जाने की घोषणा किया गया।
आयकर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष सी.ए. सुनील अग्रवाल ने बताया कि काले धन के प्रयास को कम करने के लिये आयकर अधिनियम में आये दिन बदलाव किया जा रहा है, विशेषकर नगद लेन-देन के संबंध में सरकार की नीतियां भी स्पष्ट रूप से एवं कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित है।
http://रेल अंडरब्रिज ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत, अंकित ने कहा हाईटेक जमाने में भी ऐसी व्यवस्था
सी.ए.ब्रांच रायपुर के चेयरमेन सी.ए.सुरेश अग्रवाल ने कहा कि अब व्यापार को और अधिक जागरूक होकर आयकर नियमों के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को अपने खाते उनके अनुसार रखने चाहिए। सही समय में वित्तीय विवरणों के दाखिले प्रस्तुत होने चाहिए ताकि टालने योग्य जुर्माना से बचा जा सके।
http://अंकित बागबाहरा ने कहा शिक्षा की नींव ही मजबूत नहीं कर पाई सरकार .कह रहे हमने ये क्या ?
कार्यक्रम का संचालन आयकर बार एसोसियेशन के सचिव सी.ए.किशोर बरड़िया द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में चेम्बर पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता द्वय बिनय कुमार बजाज एवं राधाकिशन सुन्दरानी ने दी।
http://करोंड़ों घोटाला: सराईपाली आप ने दी चेतावनी-कार्रवाई नहीं तो किया जाएगा अपराधिक मामला दर्ज
उपस्थित रहे पदाधिकारीगण
परिचर्चा में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, संयुक्त अध्यक्ष बिनय कुमार बजाज, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंदं जैन, राधाकिशन सुन्दरानी, ललित जैसिंघ, महामंत्री लालचंद गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष-राजेश वासवानी, भरत बजाज, दीपचंद कोटड़िया, संजय रावत, सतीश जैन, जयचंद नवानी, पुरूषोत्तमलाल डागा, इंदरलाल धीरानी, अल्पेश दोशी, सुरेश गंगवानी, मंत्री-सुदेश मंध्यान, मनोज अग्रवाल, अमर परचानी, पदाधिकारी दर्जा-अजीत सिंह केम्बो,
http://प्रदेश के मुखिया ने हाथी भगाने दी थी गणेश पूजा सलाह, अब तो मंत्री भी कर रहे अनुष्ठान
सदस्य-राजकुमार सुखवानी,राजेश सेतपाल, राकेश विधानी सुन्दरलाल पंजवानी तिल्दा, युवा चेम्बर के संरक्षक सी.एम.सिंघवी, उपाध्यक्ष लोकेशचंद्रकांत जैन,विकास पंजवानी, दिलीप केवलानी, नानक गिदवानी भाटापारा, जितेन्द्र शादीजा,
http://अज्ञात कारणों से सिरपुर जंगल में जंगली हाथी की मौत, जांच में जुटे वन अधिकारी
विनीत भोजवानी, प्रवीण जैन, सुदामा जेठवानी,विजय गोयल सहित अनेक व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं सदस्यगण तथा सी.ए. प्रफुल्ल पेडसे, सी.ए.धवल शाह, सी.ए. राहुल भरतिया, सी.ए. संजय लिल्थरे जी, अधिवक्ता प्रवीण शर्मा, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।