बागबाहरा. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने कहा…
युपीए कांग्रेस ने अति महत्वाकांक्षी योजना नरेगा जिसने जमीनी स्तर पर गरीबों के उत्थान में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया।
लेकिन, जब से भाजपा सरकार केंद्र में बैठी है मजदूरों को भुगतान नही मिल रहा है
तीन साल से नरेगा का नहीं हो रहा भुगतान
- छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था व जीवन मे सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले मजदूर भाइयों, बहनों का विगत 3 साल से मनरेगा का भुगतान नही हो रहा है।
- इस बावत भाजपा सरकार को अंतिम चेतावनी देने मजदूर दिवस को दिनांक 1 मई 2018 को सुअरमार में दोपहर 3 बजे से मजदूरों की मजदूरी को तत्काल दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रखा गया है।
- छत्तीसगढ़ सरकार जानबुझ कर पलायन में वृद्धि करने और योगी को फायदा पहुंचाने मनरेगा के भुगतान नही कर रही ।
- जबकि यहां का मजदूर रोज कमाने और रोज खाने वाला व्यक्ति होता है ।
- अंकित बागबाहरा ने कहा कि इस बावत सभी कांग्रेसजन व मजदूरों से अपील किया है कि …आप अपने पंचायत व ग्राम की मनरेगा भुगतान की समस्या को लेकर और अपना वोटर आई डी और साथियों का वोटर आई डी लेकर साथियों सहित बड़ी संख्या में आवश्यक रूप से सुअरमार में आम्बेडकर भवन के पास दोपहर 3 बजे तक पहुंचने का कष्ट करेंगे ।