बालिका वधु नहीं बनने आस्था संस्था ने दिलाई शपथ, रोकने बनाई कमेटी
आस्था संस्था महासमुंद द्वारा किशोर बालिकाओं के लिए बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप “पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख तारिणी चन्द्राकर द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी से अवगत कराया। वाणी तिवारी द्वारा पक्सो एक्ट की विस्तृत जानकारी दी, निरंजना ने बाल विवाह के कारण व दुष्परिणाम को बताया, मधु तिवारी उत्पीड़ित बालिका को कहा व कैसे शिकायत दर्ज कराए उसे बताया। कार्यक्रम के अंत में किशोर बालिकाओ को तारिणी चन्द्राकर द्वारा “बालिका वधू ” ना बनने की शपथ दिलाई। साथ ही बाल विवाह रोकने हेतु निगरानी समिति भी बनाई गई, जिसमे संस्था पदाधिकारी सहित मधु तिवारी, निरंजना चन्द्राकर, शोभा शर्मा, ममता ताम्बोली, सरीता साहू, मुनमून , निशा सोनवानी ,बसंती राजहंस, हीना नाग, कमला कामनी चन्द्राकर, चंद्रकला, चंद्रिका, विनोद रंगारी तुषार, उमा सरकार, दामिनी, दसोदा नाग, कुनाली, सुखमणि, सुनीता साहू, मंजु साहू, लीना चन्द्राकर, अंकित उमेश, शंकर यादव, केसर यादव अनीत बंजारी को रखा गया कार्यक्रम का संचालन माधुरी सूर्यवंशी व आभार निशा सोनवानी ने किया।