महासमुंद. देश में लगातार महिलाओंं और बच्चियों के साथ हो रहे शोषण दुष्कर्म की घटना ने सबके रोंगटे खड़ा कर दिया है
- गुरुवार को महासमुंद के विभिन्न संगठनों के महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धाजंलि दी.
- बतादें कि नन्ही बच्ची असीफा बानु संहित पीड़ित बालिकाओं को न्याय दिलाने की गुहार व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जयस्तंभ मोती गार्डन महसमुन्द में विभिन्न रखा गया।
- आस्था संस्था, जी एन एम सेंटर, बाल मित्र,ए एन एम सेंटर, लाइन्बस क्लब, ,नारी मंच,निदान सेवा,महिला बहुउदेसीय संस्था व अन्य समाजिक संस्था महासमुंद
सहित कई सामाजिक संगठन सम्मिलित होकर श्रंद्धाजंलि दी. - सामाजिक संथाओं ने कहा बढ़ते अपराध को लेकर देश में बने कड़े कानूून
शामिल हुए कई संगठन
- शासकीय जीएनएम कॉलेज प्राचार्य सी भावेे, कालिंद्री नर्सिंग पा्रचार्य किरण चंद बोस, फैलोशिप से शुभ्रा पैट्रिक, सरिता तिवारी, मधु तिवारी, आस्था संस्था से तारणी चंद्राकर, बाल मित्र रोशना डेेविड, पार्षद शोभा शर्मा, सहित भारी संख्या में छात्राएं इस श्रद्धाजलिं सभा में शामिल हुए
add
webmorcha.com न्यूज पोर्टल में काम करने के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षित युवक-युवतियों की जरूरत है.
वेतन: चार अंकों में
अपना बायोडाटा मेल करें : morchaweb@gmail.com
या व्हाट्सएप नंबर : 9617341438
