🐻 बागबाहरा: फल्ली चोर भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, देखें जब गांव के घर की छत पर चढ़ गया जंगली भालू

बागबाहरा: फल्ली चोर भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत

महासमुंद/बागबाहरा। बागबाहरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तिलईदादर (लमकेनी) से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक जंगली भालू गांव के खप्पर (टाइल्स) वाले घर की छत पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, यह भालू पिछले कई दिनों से प्रतिदिन गांव में आकर फली (मूंगफली) की तलाश में घरों और खेतों में घूम रहा है। बताया जा रहा है कि यह भालू घर में रखी मूंगफली को खाकर या बिखेरकर चला जाता है।

गांव वालों ने कई बार वन विभाग को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। भालू के रोजाना गांव में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बच्चे और महिलाएं घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।

भालू रात के समय घरों और बाड़ों के आसपास घूमता है और खाने की तलाश में खेतों की ओर निकल जाता है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भालू बिना किसी डर के घर की छत पर चढ़ा हुआ है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग तत्काल क्षेत्र में गश्त बढ़ाए और भालू को पकड़ने की व्यवस्था करे, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

📹 वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं कि गांव के बीचोंबीच भालू कैसे पहुंच गया।

यहां देखें वीडियों

दिलीप शर्मा, छत्तीसगढ़ | 📞 9617341438

📹 वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि WebMorcha नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]