बागबाहरा 30 दिसबंर 2020/ साल 2020 इतिहास के पन्नों में कई इबादत लिखी। हर क्षेत्र में इनोवेशन से लेकर संघर्षभरा भी रहा। चलिए बात करते हैं शराब की अवैध बिक्री को लेकर, साल 2020 में लाखों करोड़ों रुपए की अवैध शराब जब्त की गई। लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सबसे कम यानि रिकार्ड सरकारी शराब दर से भी कम की शराब जब्त की गई। वह भी शराब की शीशी के ढक्कन खुलने के बाद। वह भी एक बार नहीं बल्कि बागबाहरा पुलिस ने दो बार इस तरह की कार्रवाई की है।
पुलिस एफआईआर के अनुसार, दिनांक 28 दिसबंर 2020 को हमराह आर. 388 के जुर्म जरायम पतासाजी में पेट्रोलिंग पर स्वयं के मोटर-सायकल से रवाना हुए थे। इन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सिलाबडेरा में फिरोज खान पिता गुलाब खान अपने चखना ठेला में लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। सूचना तस्दीक पर मौका पर पहुंच और रेड किया तो पीने वाले लोग पुलिस को देख कर भाग निकले।
यहां पढ़ें: कमाल हो गया… बागबाहरा पुलिस ने दो खाली प्लेन शीशी 50 रुपए की शराब जब्त कर युवक को किया गिरफ्तार
एवं ठेला पर एक देशी प्लेन पौवा 180ML वाली शीशी में 100ML देशी प्लेन शराब भरी हुई कीमती 50 रुपए, 10 नग डिस्पोजल , 5 नग चना का पैकेटे , 05 नग फल्ली पैकेट , 05 नग पानी पाउच चखना ठेला के संचालक ,जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम फिरोज खान पिता गुलाब खान उम्र 48 साल साकिन सिलाबडेरा वार्ड नं0 09 बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द का निवासी बताया। जिसे पूछताछ करने पर लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराना जुर्म स्वीकार किया। मौके पर एक देशी प्लेन पौवा 180ML वाली शीशी में 100ML देशी प्लेन शराब भरी हुई कीमती 50 रुपए, 10 नग डिस्पोजल , 5 नग चना का पैकेटे , 05 नग फल्ली पैकेट , 05 नग पानी पाउच को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाह युवराज गाडा एवं दामोदर बघेल के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से समय सदर में दिनांक 28/12/2020 के 17/30 बजे गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने से एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। बाद वापस थाना आकर अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त शुदा माल को मोहर्रिर के सुपुर्द किया गया।
यहां पढ़ें: बाबा वेंगा का 2021 में डराने वाला भविष्यवाणी, जानिए 3005 तक कब, कैसे, कहां क्या होगा
साल के आखिरी दो दिन जाने किसे मिलेगा उपहार…पढ़ें अपना राशिफल,
हमसे जुड़िए…
https://twitter.com/home
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
https://webmorcha.com/
https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/
9617341438, 7879592500, 7804033123