Tuesday, May 30, 2023
Homeमेरा गांव मेरा शहरबैगन की खेती से साल में 60 से 65 लाख रुपए की...

बैगन की खेती से साल में 60 से 65 लाख रुपए की हो रही आमदनी, अाधुनिक खेती का मिला मार्गदर्शन         

रायगढ़. रायगढ़ जिले के किसान साग-सब्जी के उत्पादन के साथ आधुनिक तकनीकी का उपयोग करके बैगन की खेती से साल में 60 से 65 लाख रुपए की आमदनी कर रहे है। सारंगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पासीद निवासी किसान अनुप चन्द्रा ने बताया कि पहले वे परंपरागत तरीके से खेती करते थे।

जिससे मेहनत के हिसाब से आमदनी नहीं हो पाती थी। उन्होंने उद्यानिकी अधिकारियों से संपर्क करके आधुनिक खेती के बारे में जानकारी ली और शासन की योजना का लाभ लेकर दूसरे किसानों को भी प्रोत्साहित करते है।

मार्केट में अच्छी आमदनी

  • अनुप चंद्रा ने बताया कि उद्यान विभाग की राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत संरक्षित प्लास्टिक मल्चिंग एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से ड्रीप सिंचाई के माध्यम से बैगन की खेती करते हैं
  • और इसका विक्रय स्थानीय स्तर के बाजारों के साथ ही दूसरे राज्यों में भी बैगन का निर्यात किया जाता है। वर्ष 2014-15 से 4 हेक्टेयर के खेत में उद्यानिकी
  • फसल बैगन किस्म एसआर 704 की खेती करना आरंभ किए और निरंतर
  • वर्ष 2017-18 में दो वर्ष की अवधि में बैगन की खेती से उन्हें मार्केट में अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है।

आधुनिक खेती का मिला मार्गदर्शन

  • उन्होंने बताया कि दूसरे किसानों के जमीन को रेगा में लेकर खेती करते है।
  • लगभग 10 एकड़ की जमीन में खेती करने के लिए मशीन भी खरीद लिए है।
  • उन्होंने मंशा जाहिर की कि आगे भी उद्यानिकी फसल को आगे बढ़ाकर अपने उत्पादन का विस्तार करना चाहते है।
  •  अनुप चंद्रा ने शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उद्यान अधिकारियों के सतत् मार्गदर्शन में उन्हें आधुनिक खेती के लिए समय-समय पर जानकारी मिलती रहती है,
  • जिससे वे निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहे है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: