बलौदाबाजार, मां-बेटी की मर्डर,अधजली मिली लाश

webmorcha.com

बलौदाबाजार। जिले से मर्डर की डरावनी खबर सामने आई है। यहां भदरा गांव के एक घर में मां और बेटी की अधजली लाश मिली है. घटना से गांव में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. यह मामला थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक आज सोमवार सुबह कसडोल पुलिस (Police) को सूचना मिली कि ग्राम भदरा में मां और बेटी की लाश उनके ही घर में पड़ी हुई है. घटना की सूचना पर तत्काल कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा घटना स्थल पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए हैं. वहीं मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है. Also Read – अपराध में 7 फीसदी आई कमी : रायपुर पुलिस (Police) मामले एसडीओपी कसडोल ने बताया कि मां-बेटी की अधजली लाश मिली है. शरीर में चोट के निशान भी हैं.

फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है जिनके आने के बाद मामले की जांच में तेजी आएगी. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है.मिली जानकारी के अनुसार मां और बेटी दोनों घर में अकेली रहती थीं. मृतिका के भाई ने जब आज फोन किया और संपर्क नहीं हो पाया, तो उसने पड़ोसी को फोन किया. जब पड़ोसी ने जब घर में जाकर देखा, तो मां और बेटी की लाश पड़ी हुई थी.

29 July Ka Ank Jyotish: सोमवार का दिन इनके लिए होगा खास

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

महतारी वंदन योजना

🔶 छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की 17वीं किश्त जारी: 69 लाख से अधिक महिलाओं को मिला आर्थिक सहारा

Balodabazarhalf-burnt body foundmother-daughter murderedअधजली मिली लाशअधजली मिली लाशबलौदाबाजारबलौदाबाजारमां-बेटी की मर्डर
महतारी वंदन योजना

🔶 छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की 17वीं किश्त जारी: 69 लाख से अधिक महिलाओं को मिला आर्थिक सहारा

Balodabazarhalf-burnt body foundmother-daughter murderedअधजली मिली लाशअधजली मिली लाशबलौदाबाजारबलौदाबाजारमां-बेटी की मर्डर
Edit Template