महासमुंद। शहर में 5 अप्रैल से 25 मई तक ग्रीष्मकालिन क्रिकेट समर कैंप का आयोजन रखा जा रहा है। आयोजन महासमुंद क्रिकेट एकेडमी द्वारा किया जा रहा है। इस समर कैँप में राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
आपकों समर कैंप में ऐसे मिलेगी सुविधा
0 खिलाड़ियों को नेट प्रेक्टिस की सुविधा
0 अंतराष्ट्रीय स्तर के ट्रेनिंग के उपकरण उलब्ध
0 प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को बीच-बीच में छत्तीसगढ़ की अन्य क्रिकेट एकेडमी से मैच भी खिलाया जाएगा।
0 खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए वीडियो एनेलाइजर की सुविधा उपलब्ध है।
0 6 से लेकर 25 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।
0 50 दिनों में क्रिकेट का बेसिक नॉलेज प्रदान किया जाएगा, जिसमें थ्योरी व बायोमैकेनिकिक्स क्लासेस के साथ खिलाड़ियों को क्रिकेट के आधुनिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा।
यहां लगेगी समर कैंप
–शासकीय कॉलेज, मिनी स्टेडियम महासमुंद
यहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
– कोडार फटाका सेंटर स्टेशन रोड महासमुंद
इनके द्वारा किया जाएगा प्रशिक्षित
0 शबाब कुरैशी
0 एनआईएस क्रिकेट कोच पटियाला
0 आईएस फिटनेस कोच मुम्बई