खल्लारी विधानसभा नर्रा। शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। हरियर छत्तीसगढ़ के तहत विभिन्न प्रजाति के वृक्ष मे नीम, कटहल, गुलमोहर, कदम, मुनगा, पीपल, आंवला जैसे फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे रोपित किए गए। विद्यालय परिसर में आहता अपूर्ण होने के कारण शिक्षकों व छात्रों द्वारा कई बार वृक्षारोपण किया गया परन्तु मवेशियों के कारण पौधे नहीं बचाए जा सके। जिसके कारण छात्रों व शिक्षकों मे काफी निराशा थी।

http://ब्रेकिंग। बागबाहरा शहर में घुसा भालू, कटीले तार में फंसा, लोग दहशत में
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों ने व्यक्तिगत राशि एकत्रित कर बंजर भूमि में जे.सी.बी.से पत्थर निकलवाकर कटीले तारों की बाउंड्री बनाकर कई ट्रीप खेतों की काली उपजाऊ मिट्टी डाल कर पौधे रोपित किए जिससे भविष्य में विद्यालय की शोभा बढ़ेंगी एवं विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम जैसे प्राशासनिक शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए छाया मिल सकेगी।
http://खट्टा हाईस्कूल उन्नयन में पहुंचे विमल और पूनम, ग्रामीणों ने कहा शिक्षक भी दें दाे साहब
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष-शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के व भा.ज.पा मंडल कोमाखान नवीन पटेल, थनेश दीवान-उपसरपंच, शाला समिति सदस्य मोतीराम पटेल, ललित पटेल व गणमान्य नागरिक गण, समस्त शिक्षक व छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
http://डा. विमल ने कहा पौधें लगाने से ही नहीं, वृक्ष बनने तक देखभाल करें तब सार्थकता होगी पूरी
http://जेल भरो में हजारों कर्मचारी पहुंचे राजधानी, कहा मांगे पूरी नहीं तब तक होगी आंदोलन
http://सुप्रीम कोर्ट ने नीट पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला बदला, काउंसिलिंग की इजाजत