महासमुंद। जिले के बसना इलाके में आज सुबह से ही बड़े पैमाने पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है। सरायपाली–बसना बायपास स्थित कुड़ेकेल नाला निर्माण की मांग को लेकर चार गांव के हजारों ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। ग्रामीणों ने पहले बसना नगर में रैली निकाली और उसके बाद नेशनल हाईवे की ओर कूच किया।
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 3,500 ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने बसना मेन चौक और हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है। उनका कहना है कि कुड़ेकेल नाला का निर्माण न होने से क्षेत्र में बार-बार जलभराव, आवागमन में बाधा और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। समस्या का समाधान न होने पर आज मजबूरन उन्हें विरोध करने सड़क पर उतरना पड़ा।

वहीं, स्थिति को देखते हुए पुलिस का भारी दस्ता मौके पर तैनात कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने की कोशिश में जुटा है।
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरी घटना अभी-अभी की बताई जा रही है और प्रदर्शन लगातार जारी है। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है, जिससे लंबा जाम लग गया है। प्रशासन ग्रामीणों की मांगों पर चर्चा कर समाधान तलाशने की कवायद कर रहा है।
यहां देखें वीडियो




















