भारत के छत्तीसगढ़ प्रदेश के दक्षिण दिशा में स्थित जिला है । यहां वह संस्कृति आज भी देखने को मिलता है जिसे हम छोड़ चुके है। जिले एवं बस्तर संभाग का मुख्यालय जगदलपुर शहर है । इसका क्षेत्रफल 4029.98 वर्ग कि. मी. है ।बस्तर जिला छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोंडागांव , सुकमा , बीजापुर जिलों से घिरा हुआ है । बस्तर जिले की जनसंख्या वर्ष 2011 में 1,411,644 ,वर्तमान कोंडागांव जिले को सम्मिलित करते हुए थी । जिसमे 697,359 पुरुष एवं 714,285 महिलाएं थी । बस्तर की जनसन्ख्या मे 70 प्रतिशत जनजातीय समुदाय जैसे गोंड , मारिया , मुरिया , भतरा , हल्बा , धुरुवा समुदाय हैं । बस्तर जिला को सात विकाशखण्ड /तहसील , जगदलपुर , बस्तर , बकावंड , लोहन्दिगुडा , तोकापाल , दरभा , बास्तानार में विभाजित किया गया है ।