Wednesday, June 7, 2023
Homeज्योतिष/धर्म/व्रत/त्योहारमीन राशि के जातक सेहत को लेकर रहें सावधान.....जानिए राशिफल

मीन राशि के जातक सेहत को लेकर रहें सावधान…..जानिए राशिफल

मेष राशि :

  • आपके मन में कुछ ऐसा चल रहा है जिससे आप परेशानी महसूस कर रहे हैं
  • आप पिछली कुछ बातों के बारे में सोचकर परेशान हैं ǀ अपने किसी करीबी दोस्त या सम्बन्धी के साथ अपनी भावनाएं बांटिये।
  • जिन लोगों को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की शिकायत है, वे अपने खाने को लेकर विशेष सावधान रहें।

वृषभ राशि  :

  • आज आप बहुत सृजनात्मक अनुभव करेंगे ǀ
  • आज का दिन कलाकारों के लिए विशेष अच्छा है ǀ
  • जो लोग अध्ययन में कार्यरत हैं , उनकी मेहनत का फल पाने के लिए ये एक अच्छा समय है।

मिथुन राशि :

  • आपको आज के दिन की खासियत आपकी किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।
  • आप किसी ऐसी स्थिति या व्यक्ति के संपर्क में भी आ सकते हैं। जिससे आपको विपरीत दृष्टिकोणों का सामना करना पड़ सकता है।
  • आज के दिन अप्रत्याशित धन की प्राप्ति के योग है।

यहां पढ़े: भूपेश बघेल ने कहा रमन सिंह के संकल्प पत्र में 21 सौ देने का किया था वादा, अभी भी वादे से 350 रुपए पीछे

ADVT

रूपकुमारी चौधरी जन्म दिवस

कर्क राशि :

  • आज आप खुद को उलझन में फंसा हुआ महसूस करेंगे ǀ
  • अपना भला चाहने वाले लोगों से उन चीजों के बारे में भी खुलकर बात करें, जो आपको परेशान कर रही हैं ǀ
  • बोलते हुए सावधान रहें ǀकिसी की आपके शब्दों से ग़लतफ़हमी हो सकती है ǀ

सिंह राशि  :

  • आपके अनिर्णय की स्थिति से बिना बात की परेशानी पैदा हो सकती है ǀ
  • परिवार से जुड़े और रियल एस्टेट से जुड़े हुए मुद्दों को आपको अब गंभीरता से लेने की जरुरत है ǀ
  • पुरानी अधूरी -अनसुलझी बातें अब आपको परेशान करेंगी।

कन्या राशि  :

  • आप आसानी से आगे होने वाली बातों का अनुमान लगा लेते हैं ǀ
  • आपकी संचार क्षमता भी प्रभावशाली और नजरिया खुला है, इसीलिए जो आप चाहते हैं उसके लिए बहुत मेहनत करें ǀ
  • हमेशा गलतियाँ ढूँढने की फिराक में रहने वाले आक्रामक लोगों के साथ उलझने से बचें ǀ

यहां पढ़े: कुमकी हाथियों पर साढ़े 38 लाख खर्च फिर भी रेडियो कालर पहनाने में नहीं मिल सकी मदद

तुला राशि  :

  • आप अपने आसपास की चीजों को बदलने के लिए उत्साह से भरे हुए हैं।
  • आप अब जो भी प्रोजेक्ट हाथ में लेंगे, उनमे आपकी सफलता तो तय है।
  • आज आप दृढ संकल्प से भरे रहेंगे ǀ।

वृश्चिक राशि :

  • आज आप प्रेरणा से भरे हैं और काफी अच्छी स्थिति में भी हैं ǀ
  • आज का दिन आपके लिए सफलता से भरा रहेगा ǀ
  • आपने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नही दिया तो परेशानी हो सकती है।

धनु राशि  :

  • आप आज थोड़ी सी गंभीर मानसिक स्थिति में रहेंगे ǀ आपको आज जीवन के व्यावहारिक मुद्दों पर ध्यान देना होगा ǀ
  • आप गहरे भावनात्मक स्तर पर भी निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं।
  • आपका कोई करीबी आपके लक्ष्यों और उद्देश्यों के लिए अपनी चिंता जाहिर करेगा।

यहां पढ़े: मोदी के ऐतिहासिक फैसला आने के बाद किसानों और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

मकर राशि  :

  • आपकी निजी और कामकाजी जिन्दगी में कुछ बदलाव आने वाले हैं।
  • कोई आपसे बदला लेने की कोशिश में है, इससे स्थिति और भी खराब हो सकती है ǀ
  • आपका कोई ख़ास आपको काफी प्यार करेगा और आप भी उसे प्यार करेंगे

कुम्भ राशि :

  • आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए बहुत कम साधन उपलब्ध होंगें । इससे आपके काम में बाधा पहुचेगी ǀ
  • लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आपके पास आवश्यक समय की कमी हो सकती है
  • आप प्रकृति से ही मेहनती हैं और आप जिम्मेदारियों के साथ साथ स्वतंत्रता का भी आनंद लेंगेǀ |

मीन राशि

  • आप किसी भी प्रकार का नियंत्रण पसंद ना करते ǀ
  • आज आपकी सेहत में कोई अप्रत्याशित बदलाव आ सकता है।
  • आप अपनी आय और व्यय के बीच एक संतुलन हासिल करने की कोशिश करेंगे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: