12 ज्योतिष राशियाँ होती हैं। प्रत्येक राशि की अपनी ताकत और कमजोरियां, विशिष्ट गुण होता है। अगर हम राशियों की बुनियादी विशेषताओं को जान लें तो हम वास्तव में लोगों को बहुत बेहतर जान सकते हैं। राशिफल की 12 राशियों में से प्रत्येक एक विशिष्ट राशि तत्व के अंतर्गत आती हैं। चार राशिचक्र तत्व हैं: वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल। ये हमारे भीतर कार्यरत एक अनिवार्य प्रकार की उर्जा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
मेष राशि :
- पुरानी और बेकार चीजों को जीवन से हटा देने का समय हैǀ
- आपको कोई ऐसी सूचना मिलेगी जिससे आपको अपने पार्टनर के बारे में जानने में मदद मिलेगी | इससे आपका सम्बन्ध बेहतर होगा |
- अपनी दैनिक रूटीन में स्वास्थ्यकर आदतें शामिल करने का समय आ गया है|
वृषभ राशि :
- आज आप अपने सहयोगियों और ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध बनायेंगे ।
- आज कुछ नया करने के लिए अच्छा हैǀ
- जो लोग बीमार हैं, वे लोग घर से काम शुरू कर सकते है। इससे अप्रत्याशित रूप से आपके काम की गुणवत्ता में सुधार होगा। उस समय की बचत भी होगी जो यात्रा में बर्बाद हो रहा था ।
मिथुन राशि :
- आपके मिलनसार स्वभाव के कारण आपके बहुत सारे दोस्त हैं लेकिन ये सभी विश्वसनीय नही हैं ǀ
- आज आप बिलकुल स्पष्ट सोच रहे हैं और आप मुश्किल योजना बनायेंगे और उसे बहुत अच्छी तरह कार्यान्वित भी कर पायेंगे ǀ
- अपने अधूरे काम आज पूरे कर दें और चिंतामुक्त हो जाएं ǀ
यहां पढ़े: http://विधायक एवं उनके समर्थकों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक चलाई लाठी
कर्क राशि :
- यह समय अपने लक्ष्य के लिए गंभीरता से कोशिश करने का है, आपको बहुत जल्दी इसका फल भी मिलेगा ǀ
- आप अभी कुछ बातों के बारे में सोच रहे थे, उनको कार्यान्वित करने का समय आ गया है ǀ
- आपकी सफलता की इच्छा बढ़ेगी ǀ
सिंह राशि :
- आप पुराने विचारों को छोड़कर नए विचारों को अपना रहे हैं ǀ आज कुछ अलग ना सोचें, इसका प्रभाव औरों पर अच्छा न पड़ेगा ǀ
- कोई भी काम करने से पहले ये मूल्याकंन दुबारा कर लें कि आप वास्तव में चाहते क्या हैंǀ
- घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए नया वाहन और दूसरी चीजें खरीदने हेतु समय उपयुक्त है ǀ
कन्या राशि :
- आप आज आसानी से सब काम करके अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार कर सकते हैं ǀ
- अपनी एकाग्रता बनाएं रखें और अपनी सारी ऊर्जा उसमें लगा दें,ऐसा कुछ भी किसी को न कह बैठें,जो आपको भावनात्मक उलझन में फंसा दें ǀ
- बिजनेस का विस्तार हो सकता है।
यहां पढ़े: अफसर से लेकर चपरासी तक आज करेंगे हड़ताल, दफ्तर कार्य रह सकता है प्रभावित
तुला राशि :
- आप आज अनजाने तथ्यों के साथ सहज महसूस नही करेंगे ǀइसलिए आप प्रयोग ना करते हुए जानी –पहचानी राहों पर ही आगे बढने की कोशिश करेंगे ǀ
- आपके सामने नए अवसर आयेंगे, लेकिन आप उनमे से भी उसी को चुनेंगे जिससे आप भली-भांति परिचित हैं ǀ 3
- इस समय का उपयोग अपना पिछला बचा हुआ काम निपटाने के लिए करें ǀ
वृश्चिक राशि :
- आज आप किसी साझेदारी की ओर कदम बढ़ा सकते हैं ǀ
- किसी अप्रत्याशित स्रोत से समर्थन-सहायता प्राप्त हो सकती है ǀ
- आज आपको छिपे हुए शत्रु से सावधान रहने की जरुरत है जो कि आपके कार्य क्षेत्र में आपको नुकसान पहुंचा सकते है
धनु राशि :
- आप अपनी क्षमता भर जिन कामों को पूरा कर चुके हैं, अब आराम से बैठकर अपने प्रयासों और मेहनत का आनंद उठाने का समय हैǀ
- अपने शरीर के विकास के स्थान पर मानसिक विकास के बारे में सोचें |
- आप ग्रहों के प्रभाव की वजह से तनाव और गुस्से में आ सकते है। वह आपके स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है, अतः इसे आप दूर रहने का प्रयास करे ।
यहां पढ़े: पुलिस ने सोशल मीडिया में जारी किया मुख्यमंत्री को लिखे भाजपा जिलाध्यक्ष का पत्र
मकर राशि :
- लम्बे समय के बाद आज आपको रहत महसूस होगी ǀ किसी महत्वपूर्ण खबर से ख़ुशी मिलेगी ǀ
- यदि माता-पिता हैं तो बेटे/बेटी के लिए सुयोग्य वर मिल सकता है ǀ
- आज से जिन्दगी वापस पटरी पर आती दिख रही है ,प्रियजनों के साथ खुश रहें ǀ
कुम्भ राशि :
- आपके सामने नए अवसर प्रस्तुत होने वाले हैं ǀ
- आप आज तक अपनी जिस प्रतिभा को केवल हॉबी मानते आये थे,उससे अपनी आजीविका कमा सकते हैं ǀ
- जीवन के हर क्षेत्र में नए बदलाव होंगे जो आपके जीवन को पूरी तरह बदलकर रख देंगे ǀ आप अपने जीवन से संतुष्ट अनुभव करेंगे ǀ
मीन राशि
- आज आप खुद को उलझन में फंसा हुआ महसूस करेंगे ǀ
- अपना भला चाहने वाले लोगों से उन चीजों के बारे में भी खुलकर बात करें, जो आपको परेशान कर रही हैंǀ
- बोलते हुए सावधान रहें ǀ किसी की आपके शब्दों से ग़लतफ़हमी हो सकती हैǀ