रायपुर। खरोरा पुलिस ने यूथ कांग्रेस का नेता पर एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अपने समर्थकों मयखाना दुकान पहुंचा। जहां पर उन्होंने 150 पौवा मसाला देसी शराब की डिमांड की। दुकान में मौजूद सेल्समैन इतनी भारी मात्रा में शराब देने से मना कर दिया। इसके बाद क्या था नेताजी को सनक आ गई। फिर क्या था नेताजी सेल्समैन को गाली-गलौज देना शुरु कर दिया। सेल्समैन ने जब इस बात का विरोध किया तो यूथ कांग्रेस का नेता खूबी डहरिया और उसके समर्थकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की । नेता यही नहीं रूके नहीं जान से मारने और नौकरी से बेदखल करने धमकी तक दे डाली। अब कांग्रेस नेता खूबी डहरिया और इसके समर्थकों के खिलाफ खरोरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
स्कूलों में कोरोना और लॉकडाउन के नाम पर फैला रहे भ्रम CMO Chhattisgarh ने ट्वीट कर बताया फेक न्यूज
परिजनों को भी धमकाया
प्रार्थी सेल्समैन महेंद्र चौहान ने रिपोर्ट में बताया कि खूबी डहरिया, अनिल डहरिया, करण बंजारे और उसके साथी 150 बोतल मसाला शराब की डिमांड किए। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब इतनी भारी मात्रा में शराब देने सरकार का आदेश नहीं है तो उन लोगों ने एक नहीं सुनी और मारपीट किए। इसके साथ ही प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि इनके परिजनों घर अपने गुंडों को भेजा वहां पर मेरे घर वालों को भी जान से मारने की धमकी दी गई और गाली गलौज की गई।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
9617341438, 7879592500, 7804033123