Saturday, June 3, 2023
Homeमेरा गांव मेरा शहरजब कलेक्टोरेट पहुंचे चारों टॉपर तो जानिए  क्या हुआ वहां ...

जब कलेक्टोरेट पहुंचे चारों टॉपर तो जानिए  क्या हुआ वहां …

 जिले के 4 मेधावी छात्रों ने प्रावीण्य सूची में बनाया स्थान, जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

महासमुंद. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित हुए। इनमें दसवीं कक्षा में प्रदेश में महासमुंद जिले ने नौवा एवं बारहवीं कक्षा में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

जानिए शिक्षा का ग्राफ कैसे बढ़ रहा

  • जिले में कक्षा दसवीं हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 72.94 प्रतिशत रहा।
  • परीक्षा में 74.57 प्रतिशत बालिकाओं ने और 70.9 प्रतिशत बालकों ने सफलता हासिल की।
  • गत वर्ष के परीक्षा परिणाम की तुलना में इस वर्ष हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम 7 प्रतिशत अधिक रहा। इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में कुल 15 हजार 559 विद्यार्थी पंजीकृत थे।
  • इनमें से 15 हजार 293 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
  • इनमें से 4 हजार 6 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, 6 हजार 260 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 778 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

जानिए 12वीं का ऐसे रहा रिजल्ट

  • इसी प्रकार कक्षा बारहवीं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम 79.31 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 81.89 प्रतिशत बालिकाओं ने और 76.46 प्रतिशत बालकों ने सफलता हासिल की।
  • गत वर्ष के परीक्षा परिणाम की तुलना में 7.24 प्रतिशत परीक्षा परिणाम अधिक रहा।
  • बारहवीं कक्षा में इस वर्ष 12 हजार 473 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 12 हजार 343 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 3 हजार 355 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 4 हजार 758 द्वितीय श्रेणी एवं 1 हजार 607 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

प्रदेश में जिले के 4 विद्यार्थियों ने प्रवीण्य सूची में सफलता अर्जित की

  • इनमें पिथौरा विकासखंड के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पिरदा के कक्षा दसवीं के छात्र दिनेश भोई ने 96.50 प्रतिशत अंक अर्जित किया।
  • इसी तरह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागबाहरा के छात्र भुपेन्द्र ध्रुव ने 96.33 प्रतिशत अंक अर्जित किया।
  • इसके अलावा कक्षा बारहवीं में सरायपाली विकासखंड के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पैकिन के स्पंदन दास ने 96.67 प्रतिशत एवं एकलव्य विद्यालय अर्जुन्दा के मानस पटेल ने भी 96.67 प्रतिशत अंको के साथ प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाया।

टॉपरों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

  • इस अवसर पर संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी, सरायपाली विधायक रामलाल चौहान, खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू, क्रेडा के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा, माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष चन्द्रशेखर पाडे, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर, भारत स्काउड गाईड के जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू, इंद्रजीत सिंह, शंकर अग्रवाल, प्रेमशंकर पटेल एवं कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने अपने कार्यालय में जिले के इन होनहार और मेधावी छात्रों से मुलाकात की, उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उनके बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करने और पूरा सहयोग देने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल. कुर्रे, सहायक संचालक हिमांशु भारतीय सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

भुपेंन्द्र के घर पहुंचे  शिक्षा विभाग के अफसर

  • भुपेन्द्र ध्रुव पिता भंगी राम ध्रुव कक्षा  दसवी टाॅप 10  स्थान प्राप्त किया,  तो उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंचे शिक्षा विभाग के अफसर। इस अवसर पर  जिला शिक्षा अधिकारी बीएल. कुर्रे ,डी एम. से. हिमांशु भारतीय, डीपीओ. रेखराज शर्मा ने उन्हें उज्जवल भविष्य की बधाई दी।
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: