महासमुंद। crypto trading छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में क्रिप्टो ट्रेडिंग निवेशकों की तादात बढ़ने के साथ, इस क्षेत्र से संबंधित क्राइम व घोटालों की संख्या भी बढ़ गई हैं। इन कंपनी द्वारा निवेशकों को कई गुना अधिक राशि देने का झांसा दिया जाता है। हाल ही में महासमुंद में एक घटना सामने आई है, पीड़ित संदीप कुमार ने क्रिप्टो ट्रेडिंग में 10 लाख रुपए जमा किया लेकिन, कथित रूप से धोखा देने का आरोप लगाते हुए महासमुंद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यहां पढ़िए पुलिस FIR
आवेदक पीडित संदीप कुमार पिता स्व कली राम साहू साकिन वार्ड न0 25 नया रावण भाठा महासमुन्द की आवेदन जांच किया जांच पर दिनांक 23.05.22 को क्रिप्टो ट्रेडिंग एवं क्रिप्टो बीज के माध्यम से 1000000/- रूपये दो अलग अलग आई डी से जमा किया। जिसे दिनांक 01.06.22 को आहरण करना चाहा तो कम्पनी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना व जानकारी के इसके खाता से आहरणों को धोखाधडी कर रोक दिया गया है।
यह कि मेरे द्वारा इस ऐप में स्टेक (एक प्रकार का फिक्स डिपाजिट) करने पर प्रति दिन 1% से 2% तक लाभांश देने की बात कही गई, जिसकी कापी संलग्न है।
यह कि मेरे द्वारा उक्त ऐप में ट्रेडिंग हेतु रूपये डाल दिये किन्तु जब उन रूपयों की आवश्यकता पडने पर अपने खाते में आहरण करना चाहा तो कम्पनी के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना व जानकारी के मेरे सभी आहरणो को रोक दिया गया, जिससे मेरा मूलधन व लाभांस की राशि 1030000/- (दस लाख तीस हजार रूपय) उक्त ट्रेडिंग ऐप में फसा हुआ है।
अंक ज्योतिष: गुरुवार का जानिए आपका लकी नंबर और शुभ रंग
जमापूंजीं 10 लाख रुपए डुबा
यह कि मेरे द्वारा उक्त राशि के आहरण हेतु ट्रेडिंग एप कम्पनी से ई-मेल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहा, जो कि उनसे संपर्क साधने का एक मात्र साधन है तत संबंध में कम्पनी द्वारा किसी भी प्रकार से संतोषप्रद जवाब नही दिये है और नही उक्त राशि के आहरण हेतु स्वीकृति दी है।
यह कि उपरोक्त तथ्यों से यह स्पष्ट है कि उक्त ट्रेडिंग कम्पनी सीधे तौर पर मेरे साथ धोखाधडी व जालसाजी कर मेरे द्वारा निवेश किये गये राशि 1000000/- (दस लाख) तथा लाभांश की राशि 30000 /- (तीस हजार रूपय) कुल 10.30000/- (दस लाख तीस हजार रूपए) को अनअधिकृत रूप से अपने पास जमा रखा है। यह कि उक्त धनराशि का मेरे खाते में आहरण नही होने के कारण मैं आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताडित हूं।