रायपुर। चलते।चलते मोबाइल से बात करने की आदत आपकी भी है तो हो जाएं सावधान, ऐसे लोगों को रायपुर राजधानी में लूटेरे अपना शिकार बना रहे हैं। इसलिए सुरक्षित जगह पर खड़े होकर किसी से बात करे। कुछ ऐसा ही मामला रायपुर राजधानी में सामने आया है जहां पर एक युवक से मोबाइल लूट कर भाग खड़े हुए लूटेरे।
यहां पढ़े पुलिस FIR
मै विकास शर्मा बिरगहनी चौक चापा का निवासी हूं, कक्षा 12 वी तक पढा हूं, वर्तमान मे चापा प्लांट मे काम करता हूं, दिनांक 30.11.2022 के रात्रि 09.45 बजे मै अपने व्यक्तिगत कार्य हेतु अपने दोस्त शुभम सिंह राजपूत के यहां समता कालोनी गया था दोस्त. शुभम सिंह नही होने से वापस रेल्वे स्टेशन की ओर पैदल चलते हुये अपने मोबाईल रेडमी 9 पावर से बाते करते आ रहा था अग्रसेन चौक से पहले पहुंचा था कि तभी दो युवक ब्लेक रंग की स्कूटी चलाकर आते हुये मेरे पीछे से हाथ मे रखे मोबाईल को लेकर अग्रसेन चौक के तरफ भाग गया।
बुधवार आज इन राशि वालों की खुलेगी भाग्य, जानें अपना राशिफल
स्कूटी का नंबर मै नही देख पाया था रोड मे आने जाने वाले लोगो को घटना के संबंध मे तथा वही किनारे पान ठेला वाले को घटना के बारे मे बताया हूं ,कोई अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरी इस्तेमाली मोबाईल रेडमी 9 पावर IMEI NO.868272051156426, 868272051156434 कीमती 5000 रूपये को बदन से चोरी कर ले गया घटना के संबंध मे शुभम सिंह राजपूत को बताया हूं मै अपने स्तर से पता तलाश करते रहा नही मिलने पर आजदिनांक 23.01.2023 को रिपोर्ट करने थाना आया हूं रिपोर्ट करता हूं, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गयी है कार्यवाही की जाये।