Tuesday, May 30, 2023
Homeमहासमुन्दबसना में अगले माह से बनेगा गौरव पथ, दो करोड़ पचास लाख...

बसना में अगले माह से बनेगा गौरव पथ, दो करोड़ पचास लाख के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

बसना। स्थानीय बस स्टैंड में दो करोड़ पचास लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम हुआ।

  • मुख्य आतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक बसना रूपकुमारी चौधरी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने की। विशिष्ट आतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश अग्रवाल थे।

पानी आपूर्ति के लिए टेंकर दिलाने की मांग

यहां पढ़िए…http://कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

  • भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंची संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी से नगर पंचायत के अध्यक्ष ने नगर में पानी की आपूर्ति के लिए टेंकर एवं पाइप लाइन विस्तार के लिए पांच लाख रुपए शासन से दिलाने की मांग की।
  • जिसे संसदीय सचिव ने स्वीकार कर लिया है। बसना नगर में बनने वाले गौरव पथ की स्वीकृति भी शासन ने पीडब्लूडी विभाग को दे दी गई है।
  • अगले माह नगर का गौरव पथ का कार्य शुरु होने की बात नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहीं।

नगर में होंगे अनेक विकास कार्य

  • नगर पंचायत में दो करोड़ पचास लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों में मुख्य रूप से नगर कांजी हाउस, गार्डन, एसआरएम सेंटर, पदमपुर रोड स्थित गौरव पथ का डामरी करण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन कार्य सम्मिलित है।
  • कार्यक्रम में नगर पंचायत बसना के पार्षद रमेश सूर्या, डेनियल पीटर, मुरारी लाल अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, गजेंद्र साहू, अभिमन्यु जायसवाल, महेन्द्रसिंह अरोरा, विधायक प्रतिनिधि मजम्मिल क़ादरी, भाजपा ज़िला मंत्री मुकेश जोशी, एल्डरमैन उत्तम बंजारा, भगतराम वधवा, रमेश खरे, नगर पंचायत के सी.एम.ओ. दिनेश यादव , लेखापाल महेंद्रराज गुप्ता सहित नगर पंचायत के कर्मचरी एवं नगरवासी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: