Wednesday, June 7, 2023
Homeमहासमुन्दनया रावणभाठा में सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन

नया रावणभाठा में सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन

1 लाख 60 हजार रुपए की लागत होगा निर्माण

महासमुंद।

  • स्थानीय वार्ड नंबर-30 नया रावण भाठा में पार्षद निधि 1 लाख 60 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ।
  • यह निर्माण कार्य आंगनबाड़ी केन्द्र 1 के सामने रेखा बेहरा के घर से नन्दू घर तक होगा।
    भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल एवं वार्ड पार्षद नेहरू नेताम ने किया।
  • कीचड़ से मिलेगी मुक्ति http://यहां पढ़े…

  • इस अवसर पर नपाध्यक्ष पवन पटेल ने वार्डवासियों को निर्माण कार्य के लिए बधाई दी।
    उन्होंने बताया कि वार्डवासियों की मांग पर उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है।
  • उक्त स्थल पर नाली छोटी एवं सड़क नहीं होने के कारण बरसात में वार्ड के नागरिकों को कीचड़ के कारण आने- जाने में परेशानी होती थी।

  • नाली छोटी व बहाव नहीं होने के कारण पानी जमा रहता था और बाहर बहता था।
    सीसी रोड और नाली निर्माण होने से अब परेशानी नहीं होगी।
  • नपाध्यक्ष पटेल ने ठेकेदार को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही हो।
    इसका विशेष ध्यान देने एवं कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने कहा।
  • इस दौरान पार्षद दुर्गेश्वरी चन्द्राकर, पार्षद खिलावन बघेल, परदेशी साहू, मोहित चन्द्राकर, परदेशी जलक्षत्री, कांशीनाथ प्रजापति, सुनील लाला, रूखमणी जलक्षत्री,सावित्री, पार्वती, निशा प्रजापति, मोहना, प्रेमशिला सोनवानी, जीतू, ललिता, तनू, पायल, माधुरी, उमा, खुशी, पारूल सहित वार्डवासीगण उपस्थित थे।

यहां पढि़ए…http://पवन ने किया प्याऊ घर का उद्घाटन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: