भूपेश बघेल के बेटे को ED ने उठाया, कांग्रेस का सदन से वॉकआउट

भूपेश बघेल के बेटे को ED ने उठाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार को उस समय हलचल मच गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया और सदन में जोरदार हंगामा किया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज उस समय गर्मा-गर्मी हो गई जब ईडी द्वारा चैतन्य बघेल को हिरासत में लेने की खबर सामने आई। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदन में कहा –

“आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे का जन्मदिन है और आज ही ईडी ने उन्हें उठा लिया। ये सब केंद्र सरकार के दबाव में हो रहा है।”

कांग्रेस विधायकों ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया और पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में आपात बैठक की, जिसमें भूपेश बघेल समेत सभी विधायक शामिल रहे।

गौरतलब है कि इससे पहले 10 मार्च को भी ईडी ने शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप मामले में बघेल परिवार के विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे थे। चैतन्य बघेल के करीबी माने जाने वाले लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के आवास समेत 13 स्थानों पर तलाशी ली गई थी।

ये भी पढ़ें...

webmorcha

विजय शर्मा बोलें, जहां भी अनियमिता, उन सबकी होगी जांच होगी, नशा उन्मूलन के लिए एक अलग सेल बनाया जाएगा, पुलिस और ज्यादा ताक़त से काम करेगी

#EDRaid #ChhattisgarhNews #BhupeshBaghel #ChaitanyaBaghel #CongressProtest #AssemblyWalkout #छत्तीसगढ़ #राजनीति #EDAction #BreakingNews
webmorcha

विजय शर्मा बोलें, जहां भी अनियमिता, उन सबकी होगी जांच होगी, नशा उन्मूलन के लिए एक अलग सेल बनाया जाएगा, पुलिस और ज्यादा ताक़त से काम करेगी

#EDRaid #ChhattisgarhNews #BhupeshBaghel #ChaitanyaBaghel #CongressProtest #AssemblyWalkout #छत्तीसगढ़ #राजनीति #EDAction #BreakingNews
Edit Template