होम

ED की दूसरी चार्जशीट में भूपेश का नाम, महादेव सट्टा एप मामला

webmorcha.com

रायपुर। महादेव बेटिंग (mahadev betting) एप मामले में एक फिर नया मोड़ आया है. ईडी की दूसरी चार्जशीट में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल का नाम फिर आया है. ईडी ने कोर्ट में बताया कि आरोपी असीम दास अपने पुराने बयान पर ही कायम है, जिसमें उसने कहा था कि उसे भूपेश बघेल को नकदी डिलीवर करने के लिए भेजा गया था.

ED ने बताया, असीम दास ने 12 दिसंबर को नया बयान दर्ज कराया था, जिसमें वो अपने पुराने बयान से मुकर गया था. इसमें उसने कहा था कि 3 नवंबर को उसने जो बयान दिया था वो किसी प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में दिया था, जोकि उसके वकील के साथ ही आया था. अब इस बयान से आरोपी असीम दास मुकर गया है.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले 2 नवंबर की गिरफ्तारी के बाद 2 नवंबर को उसने जब बयान दिया था, उसमें कहा था कि महादेव बेटिंग (mahadev betting) एप प्रमोटर्स ने चुनाव में खर्च के लिए एक राजनेता ‘बघेल को पहुंचाने के लिए 5.39 करोड़ दिए थे. बाद में वो अपने बयान से मुकर गया था. उसने 12 दिसंबर को अपने बयान से पलटी मार ली और कहा कि उसे इस मामले में साजिशन फंसाया गया है. उससे जबरन अंग्रेजी भाषा में लिखे एक बयान पर हस्ताक्षर कराए गए, जबकि उसे अंग्रेजी नहीं आती है.

https://www.facebook.com/webmorcha

06 January Ank Jyotish: शनिवार को जानें आपका लकी नंबर और शुभ रंग

ये भी पढ़ें...