सोने-चांदी में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज का भाव
नई दिल्ली. सोने-चांदी के भाव में आज गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 500 रुपए गिरकर 39,720 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, अमेरिका-चीन में ट्रेड वार्ता पर सकारात्मक डेवलपमेंट की वजह से पीली धातु की मांग घटी है. इंडस्ट्रियल यूनिट्स और क्वाइन मेकर्स द्वारा मांग में कमी से चांदी की भी कीमत 450 रुपए घटकर 48,600 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव हानि के साथ 1,526.80 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी की कीमत तेजी के साथ 18.52 डॉलर प्रति औंस हो गया.
http://वित्त मंत्री का ऐलान, 10 सरकारी बैंक मर्ज होकर बनेंगे 4 बड़े बैंक
दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपए घटकर 39,720 रुपए तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 520 रुपए घटकर 39,530 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव भी 100 रुपए घटकर 30,100 रुपए रह गया. चांदी हाजिर कीमत भी 450 रुपए घटकर 48,600 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 440 रुपए घटकर 46,790 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. चांदी सिक्कों की कीमत भी 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 1,00,000 और बिकवाल 1,01,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ.
http://पति-पत्नी की समझदारी से नकली नोट छापने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
[wds id=”1″]https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks