नई दिल्ली। आज Google की कई सेवाएं बाधित हो गई हैं। शाम करीब 5.20 बजे गूगल की जीमेल सेवा और हैंगआउट समेत कई सेवाओं पर एरर (Gmail-Youtube Down) का पेज दिखने लगा। यूट्यूब पर भी यही हाल रहा। हालांकि, गूगल सर्च इंजन यानी google.com काम कर रहा था। गूगल की इन सेवाओं के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यहां पढ़ें: Maruti से लेकर Mahindra की सबसे सस्ती 7 सीटर कारें! शानदार स्पेस के साथ शुरुआती कीमत है महज 3.81 लाख रुपये
#YouTubeDOWN और #googledown ट्विटर पर करने लगा ट्रेंड
अभी गूगल की सेवाएं बाधित हुए चंद सेकेंड भी नहीं हुए कि ट्विटर पर #YouTubeDOWN और #googledown ट्रेंड करने लगा। कोई अपने जीमेल के एरर पेज का स्क्रीन शॉट डालने लगा तो कोई यूट्यूब की हालत पर लोगों का ध्यान खींचने लगा। वहीं हैंगआउट से होने वाली परेशानियों को भी लोग ट्विटर पर रिपोर्ट करने लगे।
बिना लॉगिन के चल रहा है यूट्यूब
वैसे तो अगर आप यूट्यूब खोलने की कोशिश करेंगे तो यूट्यूब नहीं खुल रहा है, लेकिन अगर बिना लॉगिन के यूट्यूब खोलते हैं तो यूट्यूब सेवा बखूबी काम करती नजर आ रही है। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि गूगल का लॉगिन सिस्टम काम नहीं कर रहा है। ट्विटर पर इसे लेकर भी कुछ लोगों ने अपनी दिक्कत जाहिर की है।