‘बिग बॉस 16’ से निकलते ही जहां सभी कंटेस्टेंट्स अपने नए-नए प्रोजेक्ट्स और पार्टी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं अपने ग्लैमर का तड़का लगाने वाली Soundarya Sharma() की साजिद खान संग डेटिंग की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया है. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी.
बिग बॉस 16’ में बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आई 28 साल की Soundarya Sharmaऔर 52 साल के साजिद खान का शो में अच्छा बॉन्ड था. Soundarya जहां अपने ग्लैमरस लुक के लिए चर्चा में रहती थीं, वहीं साजिद ने ‘मंडली’ को लेकर सुर्खियां बटोरीं. ‘बिग बॉस’ से बाहर निकलने के बाद खबरें सामने आ रही थीं कि Sajidऔर सौंदर्या एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने इन्हें खारिज कर नाराजगी जाहिर की है.Urfi Javed ने किया Bigg Boss 16 के Winner MC Stan को प्रपोज
Bigg Boss:इन कंटेस्टेंट्स ने ‘Lock Upp 2’ को किया Reject,अब और भड़केगा कंगना रनोट का गुस्सा
साजिद संग अफेयर पर बोलीं Soundarya Sharma
‘आईएएनएस’ के मुताबिक, सौंदर्या शर्मा ने साजिद संग
अपनी डेटिंग की खबरों को सिरे से खारिज कर इस पर दुख जताया है.
निमृत कौर से ‘इश्क’ करते हैं Shiv Thakare
उन्होंने साजिद को अपने बड़े भाई कहा. Soundarya ने कहा,
“साजिद के साथ मुझे लिंक करने की खबरें जानकर मैं अंदर से बहुत दुखी और निराश हूं.
मैंने उन्हें हमेशा एक दोस्त, मेंटर और बड़े भाई की तरह एडमायर किया है. ये चीज मुझे परेशान कर रही है
कि आज के समय में भी औरतों को लिंक अप स्टोरीज में निशाना बनाया जाता है.”
साजिद ने भी खबरों को किया खारिज
सौंदर्या ने आगे कहा, “समय आ गया है कि समाज हमें इस छोटी सोच से देखना बंद कर दे कि हम किसे डेट कर रहे हैं.
समाज को इस पर फोकस करने की जरूरत है कि हम क्या हासिल कर रहे हैं.”
वहीं, साजिद ने भी सौंदर्या संग अफेयर की खबरों पर रिएक्शन दिया
और कहा कि वह भी इन खबरों से काफी दुखी हैं.
उन्होंने कहा कि सौंदर्या उनकी छोटी बहन की तरह है.
वह अभी किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.