बिग बॉस 16 में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते रहते हैं। Show के कंटेस्टेंट आए दिन कुछ न कुछ मसाला देते ही रहते हैं। वही बिग बॉस के इस सीजन में एक Contestant ने अपनी क्यूटनेस और अपने भोलेपन से सबका दिल जीत लिया हैं। और ये Contestant कोई और नहीं बल्कि अब्दु रोज़िक हैं। अब्दु जो की ताजिकिस्तान से हैं,और उन्हें भारतीय भाषा समझने को थोड़ी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता हैं। लेकिन इसके बावजूद घर के फेवरेट Contestant कहे जाते हैं।
वैसे अब्दु की क्यूटनेस और अच्छेपन को देखकर आपको लगता हैं की उनका कोई दुश्मन हो सकता हैं? दरअसल ऐसा हम इसलिए पूछ रहे हैं की क्यों की शो में जल्द अब्दु के एक ऐसे दुश्मन की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं। और ये दुश्मन कोई और नहीं बल्कि अब्दु के कट्टर दुश्मन हसबुल्ला हैं। शो में हसबुल्ला की एंट्री के बाद हो सकता है कि अब्दु आपको गुस्से में लड़ते -झगड़ते नजर आएं।
कौन हैं हसबुल्ला मैगोमेदोव
अब आप सोच रहे होंगे की कौन हैं ये हसबुल्ला। तो आपको बता दे की हसबुल्ला का पूरा नाम हसबुल्ला मैगोमेदोव है।जो दागिस्तान गणराज्य से है।जो अब्दु की तरह ही ग्रोथ हार्मोन डिफिशिएंसी का शिकार हुए, वो रूस के फेमस ब्लॉगर में से एक हैं। उनकी उम्र 20 साल हैऔर उनकी हाइट 3 फीट ही रह गई. ,लेकिन वो भी अब्दु रोजिक की तरह ही हैं।
जल्द आने वाला है ‘द कश्मीर फाइल्स’ का दूसरा पार्ट, बस करना होगा इतना इंतजार
सोशल मीडिया पर उन्हें उनके टिक टॉक वीडियोज के लिए जाना जाता है। हसबुल्ला को मिनी खबीब भी कहा जाता है। बता दें कि वो सोशल मीडिया पर MMA स्पूफ के कारण फेमस हुए थे।
साल 2021 में उन्होंने अब्दु रोजिक को फाइट करने की चुनौती दी थी।
वहीं अब्दु और हसबुल्ला को एक दूसरे का कॉम्पिटीटर भी माना जाता है.
अक्सर इनके बीच जुबानी जंग भी देखने को मिलती है.
अब खबर है कि बिग बॉस 16 में हसबुल्ला Entry ले सकते हैं
नहीं देखा होगा बंदर का ऐसा छलांग, फोटो देख रह जाएंगे दंग!
और अगर वाकई ऐसा हुआ तो दर्शकों को अब्दु का एक अलग ही रूप भी देखने को मिल सकता है.
दरअसल, अभी तक अब्दु सिर्फ अपने काम से काम रखते हैं.
वो मस्ती करते हैं और अपने गाने से हर किसी का दिल बहलाते रहते हैं
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस के मेकर्स ने हसबुल्ला मैगोमेदोव को अप्रोच किया है
और अगर वो हां कर देते हैं तो वो जल्द ही घर में ENTRY लेते नजर आ सकते हैं.
इस एक्ट्रेस के मुस्कुराने की वजह बने अर्जुन कपूर,मलाइका के रातों की नींद
जिसके बाद अब्दु किस तरह से रिएक्ट करेंगे और खेल किस तरह बदलेगा वो देखना वाकई दिलचस्प होगा.