लभरा राजिम मोड़ के पास हुआ हादसा
महासमुंद।
- महासमुंद थानांतर्गत ग्राम लभरा राजिम मोड़ के पास खड़ी यात्री बस से एक बाइक चालक जा टकराया।
- इस हादसे में बागबाहरा का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।
- सूचना के बाद पहुंची पुलिस खून से लतपथ युवक को जिला अस्पताल भेजा गया।
- जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया।
- पुलिस ने बताया कि सिर में गहरी चोट आने के कारण काफी खून बह गया है।
- मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद से राजिम चलने वाली सिन्हा ट्रैवल्स का बस क्रमांक सीजी 04 ई 3189 मंगलवार की दोपहर पौने दो बजे लभरा राजिम मोड़ के पास सवारी उतारने के लिए खड़ी थी, तभी पीछे तेज रफ्तार आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 06 जीए 7684 के चालक सीधे बस से जा टकराया।
- इस हादसे में बागबाहरा निवासी देवा के रूप में पहचान की गई है।
- बता दें कि घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।
- युवक की स्थिति को देखते हुए चिंताजनक बताई जा रही है।