नई दिल्ली. भारतीय के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर उन्हें बेहद शेयर किया जा रहा है. बतादें कि इन दिनों अनुष्का शर्मा वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां विराट के साथ अनुष्का भी मौजूद हैं. हम आपकों बताने जा रहे हैं, सोशल मीडिया पर यूं तो कई ट्रेड चलते हैं, लेकिन सबसे मजेदार ट्रेंड है यूजर्स से बचना काफी मुश्किल है.
यहां पढ़ें : http://VIDEO : फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ का धमाकेदार टीज़र रिलीज
अनुष्का शर्मा एक बार फिर मीम्स में नजर आ रही हैं. दरअसल, सोमवार को अनुष्का की इस बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी वायरल हुई कि हंगामा मच गया. यह कहना गलत नहीं होगा कि अनुष्का शर्मा ट्रोल करने वालों की पसंद हैं. सोशल मीडिया यूजर्स किसी न किसी कारण से अनुष्का का मजाक उड़ाने में भी कसर नहीं छोड़ते. ऑरेंज और सफेद रंग की बिकनी में अनुष्का ने अपनी फोटो शेयर की तो लोगों ने इसकी तुलना वीएलसीसी वीडियो प्लेयर से ही कर डाली है. सोमवार को अनुष्का ने वेस्टइंडीज के बीच पर खींची गई अपनी एक बिकिनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अनुष्का का यह अंदाज उनके पति विराट कोहली को तो काफी पसंद आया, लेकिन ट्रोलर्स ने इसमें भी उनका मजाक उड़ाने का मौका ढूंढ ही लिया.
Sun kissed & blessed 🧡⛱️ pic.twitter.com/mDnMeGnF4L
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 19, 2019
https://twitter.com/Pranjultweet/status/1163377996775903238?s=20
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks