बिलासपुर। बिलासपुर में चुनाव ड्यूटी (election duty) में तैनात वर्दीधारी पुलिसकर्मी जुआ खेलते कैमरे में कैद हुए हैं। बताया जा रहा है कि हजारों रुपए के हार जीत का दांव लगा रहे थे। चुनाव ड्यूटी में शामिल मतदान अधिकारी, कर्मचारी और ड्राइवर जुआ खेलते हुए कैमरे में हुए हैं। सभी की कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में ड्यूटी लगी है।
सालों बाद अक्षय तृतीया पर नहीं गुंजेगी शहनाई, जानें कब है विवाह मुहूर्त?
बताया जा रहा है कि मतदान केंद्रों में रवानगी से पहले पुलिसकर्मी महफिल सजाए हुए थे। पुलिकर्मियों ने रिपोर्टर पर किया पथराव – स्ट्रांग रूम के पास चुनाव ड्यूटी करने पहुंचे वर्दीधारी कैमरे को देखकर मुंह छिपाते इधर उधर भागते दिखे। इसके बाद उन्होंने रिपोर्टर पर पथराव कर दिया। फ़िलहाल SP ने वीडियो देखने के बाद मामले को संज्ञान में ले लिया है।
मंत्री के PS नौकर के पास फिर निकला 30 करोड़ नोटों का बंडल, गिनती जारी और बढ़ सकता है नोटों का बंडल
https://www.facebook.com/webmorcha