महासमुंद।
शुक्रवार को विधायक कार्यालय में डा विमल चोपड़ा लोक निर्माण विभाग के अफसरों से निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट ली।
- डा. चोपड़ा ने उपस्थित अधिकारी व इंजिनियरों से कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही किया जाएगा। शिकायत मिलने पर ठेकेदार व उस क्षेत्र के इंजिनियर के उपर कार्रवाई के लिए मंत्री महोदय से शिकायत की जाएगी।
- करोड़ो की सौगात महासमुंद वासियों को मिली है, सड़क एक बार बने और सालों साल चले इसके लिए हम सभी कि जिम्मेदारी है कि निर्माण कार्यो पर ध्यान दे।
- बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग खांमरा, सब इंजीनियर पाण्डेय, जगदीश प्रसाद, मौजूद थे।
इन सड़कों का चल रहा निर्माण कार्य
- कार्यपालन अभियंता खॅामरा ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत निम्न सड़क वर्ष 2017-18 के बजट में होना बताया
- भलेसर नयापारा से शेर , मुडियाडीह पहुच मार्ग, बड़गांव नवापारा अछरीडीह लागत राशि 437 लाख,
- बिरबिरा बांसकुड़ा पंचायत तक व नये बजट में वर्ष 2018-19 में
- पिटियाझर से सोरम सिंघी मार्ग उन्नयन 9.7 कि.मी. 13 करोड़
- नवागांव पंचायत से स्कूल होते हुए बोड़रा सरेकेल से पाटनदार पहुंच मार्ग
- आचानकपुर से खाड़ऊपार पहुंच मार्ग यहां पढ़िए http://84 करोड़ में बन रही सड़क
- लाफिन से पसौद मार्ग नदी तक
- मचेवा -परसकोल पहुंच मार्ग
- सराईपाली से भटगांव
- झलप से लखनपुर पहुच मार्ग निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृत हेतु स्टीमेंट बनाकर भेजा गया है, जिसमें स्वीकृत पश्चात् जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ किया जावेगा।
विधायक के प्रयास से बन रहे ये सड़क
- विधायक डा. विमल चोपड़ा के प्रयास बजट में शामिल एनएच से बोड़रा पहॅुच मार्ग,
- सिरगिड़ी से उमरदा पहॅुच मार्ग, बनपचरी , बरेकेल धनगांव पहुंच मार्ग,
- सिंघनपुर से खमारमुड़ा मार्ग , रायतुम से पतेरापाली पहुॅच स्वीकृत हुआ है जिसके के लिए टेंडर की प्रक्रिया की गई है।
- मुंगईताता , मधुबन, केरामुड़ा, में सड़क निर्माण की कार्य चल रहा है।
यहां भी बनाई जाएगी सड़क: यहां पढ़िए http://चोपड़ा के मंगल मुहूर्त पर
- वार्षिक संधारण मद अंतर्गत महासमुंद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बिरकोनी-बड़गांव, खैरझिटी से मलीडीह 160 लाख, बावनकेरा से सिंधौरी , अछोला से अछोली रोड जिसमें 01 कि.मी. मीटर तक सी.सी. रोड़ किया जावेगा। गढसिवनी से पीढ़ी व बम्हनी से चिंगरौद तक की सड़कों का निर्माण चालू किया जावेगा। जिसमें कुहरी से सिरपुर उन्नयन, 384 लाख रूपये, बम्हनी से बेलसोढ़ा मार्ग 421 लाख, राजिम से महासमुंद सड़क निर्माण के लिए निविदा जारी किया गया है।
- साथ भवन निर्माण के लिए झलप में स्टेडियम 50 लाख रूपये की लागत से भोरिंग में पशु औषधालाय निर्माण 18 लाख रूपये में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में साथ ही वर्ष 2018-19 के बजट में शामिल कार्य लाइवली हूड कॉलेज गल्र्स हास्टल भवन 177 लाख रूपये, बाॅयस हास्टल 130 लाख की लागत से बनना बताया है।
इन सड़कों को एक माह में पूरा करना है
- जिसमें विधायक डा विमल चोपड़ा ने अधिकारियों को तुमगांव से अछोला रोड़ सिरपुर से बलदाकछार रोड की हालत बहुत ही खराब है। उखड़ रही सड़क और पेंच में खराबी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उसे ठीक कराने के लिए 01 माह का समय दिया गया है। साथ ही चिंगरौद से पुल तक मुरम रोड़ बनाने की बात कहीं जिसमें अधिकारियों द्वारा अगले वर्ष की बजट में सम्मित करने की बात कहीं है।