महासमुंद। ग्राम बिरकोनी में नवमी चैत्र नवरात्री पर्व पर जवारा शोभायात्रा निकली गई। मां जगत जननी के जयकारे ग्रामीण अपने निवास से और कुल देवी मंदिरों से स्थापित जवारा को युवती और महिलाओं द्वारा सिर पर जवारा लेकर शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर श्रद्धलुओं भीड़ उमड़ पड़ी, सभी मंदिरों में सुबह नवमी पर्व में माँ सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना कर जवारा शोभायात्रा निकली गई, मादर और जसगीत गाते हुए गाजे-बाजे और हनुमान झांकिया के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकली गई गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए विसर्जन स्थल पर छोटे तालाब के पास ले जाकर भक्तिमय से पूजा अर्चना की और विसर्जन कार्यक्रम को सम्पन्न किया इस अवसर पर ग्राम के सभी बच्चे ये ..