रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की देवती कर्मा के खिलाफ भाजपा ने ओजस्वी मंडावी को चुनाव में उतारने की तैयारी कर ली है। छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव समिति ने ओजस्वी मंडावी के नाम पर मुहर लगा दी है। हालांकि अनौपचारिक घोषणा बाकी है। बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में की गई. इसमें दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई है. बैठक में उम्मीदवार चयन को लेकर मंथन किया. उसके बाद उम्मीदवार का ऐलान किया गया.
यहां पढ़ें : http://पति-पत्नी की समझदारी से नकली नोट छापने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया को बताया कि पार्टी की तरफ से आज सिर्फ एक ही नाम पर चर्चा हुई। सिर्फ एक ही नाम को केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया है, जहां से कल प्रत्याशी के नाम का एलान हो जाएगा। पार्टी ने पहले ही इस बात को तय कर लिया था कि वो दिवंगत विधायक भीमा मांडवी की विधवा ओजस्वी मंडावी को टिकट देगी। बतादें कि 4 सितंबर तक नामांकन भरा जाएगा, जबकि 23 सितंबर को मतदान दंतेवाड़ा में होगा। इस चुनाव के लिए शुक्रवार की सुबह ही कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम का एलान किया था। कांग्रेस ने इस बार भी देवती कर्मा पर दांव लगाया है।
जानिए दंतेवाड़ा विधानसभा का निर्वाचन कार्यक्रम
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 4 सितंबर 2019, बुधवार
नामांकन पत्रों की संवीक्षा- 5 सितंबर 2019, गुरूवार
नाम वापसी की तिथि- 7 सितंबर 2019, शनिवार
मतदान की तिथि- 23 सितंबर 2019, सोमवार
मतगणना की तिथि- 27 सितंबर 2019, शुक्रवार