महासमुंद। पुलिस विभाग में कसावट लाने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल ने विभाग में आंशिक रूप से फेरबदल किया है। जारी आदेश में बीएल सोनी को रक्षित केंद्र महासमुंद से थाना सांकरा प्रभारी बनाया है। वहीं कमला पुसाम को रक्षित केंद्र महासमुंद से पिथौरा प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अलावा थाना प्रभारी पिथौरा दीपेश जायसवाल और राजेश कुमार खुटेश्वर को रक्षित केंद्र महासमुंद भेजा गया है। वीणा यादव को थाना बसना की जिम्मेदारी दी गई है।
http://घर बैठे 1100 रुपए तक खरीदे सस्ता सोना, मिलेंगे इससे ये 3 फायदे
मुख्यमंत्री से सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के नेतृत्व में सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में अनुसूचित जाति का आरक्षण 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 13 प्रतिशत करने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
http://शहर में दो स्थानों पर अंडरब्रिज के लिए विधायक विनोद ने रेलमंत्री को किया ट्वीट
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री धनेश पटिला, पूर्व विधयक श्रीमती पदमा मनहर, गुरूघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सर्वश्री के.पी. खाण्डे और सुंदरलाल जोगी, शेषराज हरवंश, घनश्याम मनहर, जोहन खाण्डे और श्रीमती पुष्पा पाटले सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks