Bemetara Blast छत्तीसगढ़ बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट 12 की मौत, 10 लोगों के चीथड़े उड़ गए

Bemetara Blast

Bemetara Blast: छत्तीसगढ़ में बड़ा ब्लास्ट हुआ है। धमाके में 10 लोगों की एक साथ मौत हो गई है। बेमेतरा के बारूद फैक्टरी में बड़ा ब्लास्ट हुआ। Bemetara Blast  धमाका इतना भयंकर था कि 10 लोगों के चीथड़े उड़ गए। बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम पिरदा स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड के बारूद फैक्ट्री में (आज 25 मई, 2024 को) शनिवार सुबह ब्लास्ट हो गया, जिसमें कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है..हालांकि, घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट की आवाज से आस-पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए हैं..वहीं ब्लास्टिंग की खबर के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। (Bemetara Blast) हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हादसा इतना भयंकर था की हादसे के चपेट में आने वालों के शरीर टुकड़े में बट गए थे। वहीं कई लोग मलबे में धंस गए है। हादसे से इलाके के ग्रामीणों में आक्रोश है।

Bemetara Blast

Bemetara Blast: 9 लोगों के उड़ गए चीथड़े

इसके बाद करीब 45 KM का सफर करने के बाद जब मैं कवर्धा के बम्हनी गांव पहुंचा तो यहां रुककर मोबाइल को ऑनलाइन कर मैसेज देखा । (Bemetara Blast) अपने पत्रिका ग्रुप को चेक किया तो देखा कि बेरला के एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। हमारे क्राइम रिपोर्टर नारद योगी ने इसे ग्रुप में अपडेट किया था.. देखकर मैं भी चौंक गया.. पता चला कि हादसे में 9 लोगों की मौत हुईं हैं।

हादसे के बाद 7 घायलों को बेमेतरा से रायपुर के मेकाहारा हॉस्पीटल लाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई। वहीं बहुत से घायलों की हालत गंभीर है। (Bemetara Blast) इसके अलावा मेकाहारा अस्पताल समेत एम्स हॉस्पिटल और नजदीकी हॉस्पीटल में भी कई लोगों को भर्ती कराया गया है। हादसे में घायलों के हाथ-पैर टूट गए।

बेमेतरा से रायपुर रेफर

घायलों को इलाज के लिए बेमेतरा से रायपुर रेफर किया गया है। 7 घायलों में से एक एक मौत हो चुकी है। वहीं अन्य 6 घायल खतरे से बाहर है लेकिन, अभी भी उनकी हालत नाजुक है। रायपुर के मेकाहारा हॉस्पीटल में घायलों का इलाज जारी है। हादसे के बाद आसपास लोगों का जमावड़ा जमा हो गया। (Bemetara Blast) हादसा इतना बड़ा था की 5 किलोमीटर दूर टाक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी थी। चारों और धुंआ ही धुंआ था, आग की लपटें फ़ैल उठी थी।

बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन, आज चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में बदलने की संभावना

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template