BMW Full Form: बीएमडब्ल्यू की फुल फॉर्म क्या है? आइये जानते हैं. बीएमडब्ल्यू की फुल फॉर्म- बावेरियन मोटर वर्क्स है. यह जर्मन कार निर्माता Company है, जिसकी शुरुआत जर्मनी के बावेरिया में हुई थी. Company के नाम का पहला अक्षर जगह (बावेरिया) का नाम है. शुरुआत में Company इंजन का निर्माण करती थी, जिस वजह से इसके नाम में मोटर शब्द जोड़ा गया था. इसके नाम को जर्मन भाषा में ‘बेय्रिस्च मोटरेन वर्के’ कहते हैं. यह नाम बोलने में काफी कठिन है. अधिकतर लोग इसका उच्चारण सही से नहीं कर पाते हैं, इस वजह से इसे बीएमडब्ल्यू ही कहा जाता है. BMW Full Form:
बीएमडब्ल्यू Company की स्थापना जर्मनी में 1916 में की गई थी. पहले यह एयरक्राफ्ट इंजन निर्माता Company के रूप में स्थापित हुई थी. Company ने वर्ल्ड वार-1 में (1917-1918) और वर्ल्ड वार-2 में (1933-1945) के बीच एयरक्राफ्ट इंजन बनाने का काम किया. सिर्फ यही नहीं, Company जहाजों के इंजनों का भी उत्पादन करती थी. इसके काफी बाद इसने कार निर्माण के क्षेत्र में प्रवेश किया. BMW Full Form:
Cheapest Electric Car: 599 रुपये है ले जाये ये Electric Car लॉन्च
वर्तमान में Company सिर्फ कारों का निर्माण करती है. आमतौर कोई भी कार Company अपने मॉडल को नाम देती है, जैसे- Tata ने अपने एक एसयूवी को नेक्सन नाम दिया. लेकिन, बीएमडब्ल्यू अपनी कारों को सीरीज के तौर पर लाती है, जैसे- 3 सीरिज, 5 सीरिज, एक्स1, एक्स5, 7 सीरिज आदि. बीएमडब्ल्यू अपने बीएमडब्ल्यू, मिनी और रोल्स रॉयस जैसे ब्रांड के तहत Cars की बिक्री करती है